आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में हर कोई यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर रहा है. अगर आप भी UPI से पेमेंट करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. Google Pay , Phone Pay, Amazon Pay और Paytm जैसी कई कंपनियों ने डेली ट्रांजेक्शन की सीमा तय कर दी है, जिससे देश के करोड़ों UPI उपयोगकर्ता प्रभावित होंगे. एनपीसीआई की ओर से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: UPI यूजर्स को RBI गवर्नर का तोहफा, जल्द ही जुड़ने जा रहा है ये जबरदस्त फीचर

कितना कर सकते हैं ट्रांजेक्शन?

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब आप प्रतिदिन केवल 1 लाख रुपये तक का लेन-देन UPI के माध्यम से कर सकते हैं. वहीं, कुछ छोटे बैंकों ने यह सीमा 25,000 तक तय की है. आइए अब जानते हैं कि आप किस ऐप के जरिए एक दिन में कितना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPI के जरिए गलत अकाउंट में चले गए पैसे आ जाएंगे वापस, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Amazon Pay की लिमिट क्या है?

Amazon Pay ने UPI के जरिए भुगतान की अधिकतम सीमा 1,00,000 रुपये तय की है. Amazon Pay UPI पर रजिस्टर करने के बाद यूजर पहले 24 घंटे में सिर्फ 5000 रुपये तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकता है. वहीं, बैंक के आधार पर प्रति दिन लेनदेन की संख्या 20 तय की गई है.

यह भी पढ़ें: Digital Rupee से खरीद सकेंगे आटा, दाल, चावल, मिलेंगे कई अन्य फायदे भी

Paytm ने भी तय की लिमिट

Paytm UPI ने यूजर्स के लिए 1 लाख रुपये तक की लिमिट निर्धारित की गई है. इसके साथ ही पेटीएम ने घंटे की सीमा को भी ट्रांसफर कर दिया है. पेटीएम ने बताया है कि अब आप हर घंटे सिर्फ 20,000 रुपये का लेनदेन कर सकते हैं. इसके अलावा एक घंटे में 5 और एक दिन में 20 ट्रांजैक्शन ही किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से कर सकेंगे रिचार्ज, जानें कैसे

PhonePe की कितनी है लिमिट?

PhonePe ने 1,00,000 रुपये की दैनिक UPI लेनदेन सीमा निर्धारित की है. साथ ही, एक व्यक्ति बैंक के दिशानिर्देशों के आधार पर PhonePe UPI के माध्यम से प्रति दिन अधिकतम 10 या 20 लेनदेन कर सकता है.

यह भी पढ़ें: NPS, APY Rules: नेशनल पेंशन स्‍कीम में हुआ बड़ा बदलाव, आपका जानना है जरुरी

Google Pay से कर सकते हैं सिर्फ 10 ट्रांजेक्शन

Google Pay या GPay ने सभी UPI ऐप्स और बैंक खातों में कुल 10 लेन-देन की सीमा तय की है. यूजर्स एक दिन में सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन ही कर पाएंगे. इससे आप प्रतिदिन एक लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे.