आरबीआई  (RBI) की डिजिटल करेंसी (CBDC) या डिजिटल रुपये का इस्तेमाल रिटेल यूज (Digital Rupee For Retail) के लिए  शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते अब से आम लोग भी इस करेंसी का इस्तेमाल कर के रोजमर्रा की चीजों की खरीददारी कर सकेंगे. हालांकि, अभी फिलहाल इस करेंसी की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दश के चार चुनिंदा जगहों पर ही की गई है. आपको बता दें कि अभी इसके डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर इस्तेमाल तक की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की जाएगी. उसके बाद इसको अन्य जगहों पर भी लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Digital Currency को लेकर RBI का नया प्रोजेक्ट, 1 दिसंबर से आप पर पड़ेगा प्रभाव

पायलट लॉन्चिंग में चार बैंके शामिल

आपको बता दें कि होलसेल ट्रांजैक्शंस में Digital Rupee का पायलट लॉन्च करने के बाद, बीते 29 नवंबर मंगलवार को ही रिजर्व बैंक ने साल के आखिरी महीने की पहली तारीख यानी 1 दिसंबर 2022 से रिटेल इस्तेमाल शुरू करने की घोषणा कर दी थी. फिलहाल रिटेल यूज का पायलट लॉन्च फिलहाल दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में शुरू किया गया है. इसके साथ ही अभी  ट्रॉयल में सिर्फ चार बैंकें ही शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: 1 दिसंबर से Digital Rupee का शुरू होने जा रहा पायलट प्रोजेक्ट, आम लोग कर सकेंगे इसका इस्तेमाल

अच्छा रिस्पांस मिलने की जताई जा रही उम्मीद

एक रिपोर्ट के अनुसार, रिटेल के लिए पायलट लॉन्च के पहले दिन चारों शहरों में बैंकों की ओर से करीब 1.71 करोड़ रुपये के Digital Rupee की मांग रखी गई थी. जिसको पूरा करते हुए रिजर्व बैंक की ओर से इसे जारी किया गया था. आपको बता दें कि होलसेल पायलट लॉन्च के दौरान भी इसे अच्छा रिस्पांस मिला था. अब ऐसे में रिटेल पायलट लॉन्च को लेकर भी अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: डिजिटल रुपया कैसे करेगा काम, इसके इस्तेमाल से लेकर उद्देश्य तक सब जानें

E-Rupee आने से लोगों को होंगे ये फायदे

1- डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में मददगार साबित होगी.

2- कैश लेकर चलने की बाध्यता होगी खत्म.

3- मोबाइल वॉलेट की तरह ही पेमेंट करने की सुविधा होगी उपलब्ध.

4- डिजिटल रुपया को बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट किया जा सकेगा.

5- ई- रुपया बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करेगा.