Small Budget Winter Business Ideas In Hindi: सर्दी का मौसम अपने साथ सिर्फ ठंड और कोहरा लेकर नहीं आता है. बल्कि इसके साथ साथ वह बहुत सारे अवसर लेकर आता है. जिनका फायदा उठाकर कोई भी व्यक्ति बहुत सारा पैसा कमा सकता है. जी हां, दरअसल, कुछ चीजों का बिजनेस ठंडियों में बहुत तेजी से दौड़ता है.

ऐसे में आप सिर्फ 3 से 4 महीने में बंपर कमाई कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि विंटर सीजन में कौन कौन से बिजनेस की शुरुआत कर के शानदार कमाई की जा सकती है और इन बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत आती है.

यह भी पढ़ें: LIC की इस योजना में शुरु कर दें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति!

सर्दियों में किए जाने वाले जबरदस्त लाभ वाले धंधे –

1- गर्म कपड़ों का बिजनेस

सर्दियों का मौसम आते ही लगभग लगभग हर सक्षम व्यक्ति नए गर्म कपड़े जरूर खरीदता है. इसमें स्वेटर, इनर्स, जैकेट्स, वूलेन वियर्स आदि चीजें शामिल हैं और अगर आप लोगों की पसंद का आइडिया रखते हैं. तो यकीन मानिए आप इन्हीं 3 से 4 महीनों में लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसमें आप अपनी बिजनेस लोकेशन के हिसाब से पैसा लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अमीर कैसे बनें? इन फॉर्मूलों को अपनाकर 10 हजार कमाने वाला भी बन जाएगा रईस

2- डेकोरेटिव आइटम्स शॉप

सर्दियों का मौसम आते ही काफी सारे त्योहार भी आ जाते हैं, काफी सारे इवेंट आयोजित किए जाते हैं. इन इवेंट के लिए डेकोरेटिव आइटम की जरूरत होती है. ऐसे में आप डेकोरेटिव आइटम की शॉप खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसमें आप 1 लाख से अपनी लिमिट के हिसाब से पैसा लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब तीन महीने पहले ही आपका पैसा हो जाएगा दोगुना, यहां करें Investment

3- एग कॉर्नर

सर्दियों के मौसम में अंडा और नॉन वेज बहुत पसंद किया जाता है और लोगों की डिमांड में रहता है. ऐसे में आप कम बजट में अंडे के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसके साथ ही कम क्वांटिटी में आप नॉन वेज भी बेच सकते हैं. इनमें अच्छी कमाई है.

यह भी पढ़ें: Red Radish: लाल मूली की खेती बना सकती है मालामाल, सफेद मूली से काफी अधिक होती है कीमत

4- चाय एवं कॉफी स्टॉल

सर्दियों के मौसम में लोग चाय-कॉफी पीना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपकी शॉप ऐसी जगह पर है, जहां पर ठीक ठाक भीड़ भाड़ रहती है. जैसे कि किसी पार्क के पास, कॉलेज के पास, थियेटर के पास तो आपकी तो निकल पड़ी. आप दबा के पैसा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन बेस्ट योजनाओं में कर डाले पैसों का निवेश, बच्चों का सुधर जाएगा भविष्य!

5- रूम हीटर और गीजर 

ठंड का मौसम आते ही हर किसी को हीटर और गीजर की जरूरत पड़ने लगती है. ऐसे में अगर आप इन चीजों का बिजनेस करते हैं और आप की शॉप की लोकेशन अच्छी जगह पर है, तो आप बंपर पैसा पैदा कर सकते हैं.