सर्दियों (Winter) का मौसम आ गया है. इस मौसम में अंडे (Eggs) का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद साबित होता है. आमतौर पर देखा गया है कि सर्दियों में अंडों की मांग बढ़ने से इनके दाम बढ़ जाते हैं. कई बार नकली अंडे की बिक्री का मामला भी बाजार में सामने आता है. ये नकली अंडे शरीर को प्रोटीन देने की जगह बेहद खतरनाक असर दिखाते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इन नकली और असली अंडों की पहचान कैसे की जाती है, तो यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप इनकी पहचान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Benefits of Eggs : ठंड में खाये अंडे की जर्दी, जानें इससे होने वाले फायदे

छिलके से नकली अंडे की पहचान करें

इसकी पहचान के लिए अंडे का छिलका काफी होता है. यदि आप नकली अंडे के छिलकों को आग लगते हैं, तो यह जल्दी से आग पकड़ लेता है. क्योंकि यह प्लास्टिक जैसी किसी चीज से बना होता है, लेकिन असली अंडे का छिलका आग के संपर्क में आने पर आग नहीं पकड़ता. अगर आप असली अंडे को आग में डालते हैं तो यह कुछ देर बाद काला हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: अंडे खाने के फायदे तो आप जानते हैं लेकिन जान लीजिए इनके नुकसान, 4 चीजों के साथ न करें सेवन

आवाज से करें पहचान

अगर आपको असली और नकली अंडे की पहचान करनी है तो यह तरीका सबसे सटीक है. जब आप अंडे को हाथ में हिलाते हैं, तो नकली अंडा आवाज करता है, जबकि असली अंडा में कोई आवाज नहीं आता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में उबले अंडे खाने से पहले जान लें ये बेहद जरूरी बातें, होंगी फायदेमंद

यॉक से करें पहचान

यॉक से भी असली और नकली अंडे की पहचान की जा सकती है. जब आप एक असली अंडे के यॉक देखेंगे तो उसकी यॉक अलग दिखेगी. जबकि नकली अंडे की यॉक में सफेद तरल मिला हुआ दिखाई देगा.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.