नए वित्तीय वर्ष 2022-23 की शुरुआत अप्रैल माह में शुक्रवार को होने जा रही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकि रह गए है. 31 मार्च को क्लोजिंग है. नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. नए वित्त वर्ष के पहले महीने में आपको बैंक में अगर काम है तो चार अप्रैल 2022 तक का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले जानें ये जरूरी बात,वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको बैंक संबंधी कुछ जरूरी काम हो तो पहले ही निपटा लें. साल के पहले दिन वार्षिक लेखाबंदी के चलते कामकाज नहीं होगा. दो अप्रैल को गुड़ी पड़वा का अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. जबक‍ि रविवार है. इसके अलावा भी अप्रैल में कई छुट्टियां पड़ रही हैं.

यह भी पढ़ें: SBI और PNB खाताधारक सिर्फ एक मिस्ड कॉल से जाने अपना बैलेंस, जानिए प्रोसेस

अप्रैल में बैंक अवकाश की लिस्ट

तारीख    बंद रहने का कारण 

 1            सालाना लेखाबंदी

 2            गुड़ी पड़वा

3              रविवार

9              सेकेंड सटर्डे

10            रामनवमी

11            रविवार

14            महावीर जयंती

15            गुड फाइडे

17            ईस्टर, रविवार

25            सटर्डे

29            जुम्मत उल विदा

यह भी पढ़ें: खाते में सरकार भेजने वाली है पैसे, जानें कौन-कौन है पात्र और क्या करना होगा

31  मार्च तक निपटा लें ये काम

1.इस बैंक का सबसे सस्ता होम लोन 31 मार्च तक

आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 6.70 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की है. इस ब्याज दर को कस्टमर 75 लाख तक लोन के लिए उठा सकते हैं. जबकि 75 लाख रुपए से अधिक के लोन के लिए ब्याज दरों को 6.75 प्रतिशत पर आंका जाता है. बैंक ने एक बयान जारी बयान में कहा है कि ब्याज दर की पेशकश 31 मार्च तक वैलिड है.

यह भी पढ़ें: 12 लाख तक की सैलरी पर बचा सकते हैं इनकम टैक्स, यहां जानें तरीका

2.आधार-पैन लिंक

मौजूदा नियमों के तहत को पैन को अपने आधार नबंर से जोड़ना अनिवार्य है. आधार और पैन नंबर को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है. अगर आपने इस काम को नहीं किया. तो आप 31 मार्च तक आधार और पेन को लिंक करा सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर पैन नंबर अवैध हो जाएगा.

3.पीएम PNB के ग्राहक 31 मार्च तक कर लें यह जरूरी काम

किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में अगर आपने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है. तो 31 मार्च से पहले ओवदन कर दें. जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान राशि की 8वीं किश्त 31 मार्च के बाद भेजी जाएगी. इस योजना में केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 7 किश्त भेजी जा चुकी है. ऐसे में अगर आपने 31 मार्च के बाद रजिस्ट्रेशन करेंगे. तो आपका पैसा नहीं आएगा.

यह भी पढ़ें: PF योगदान 2.5 लाख से ज्यादा पर लगेगा टैक्स, जानें जरूरी 10 प्वाइंट

4.टैक्स बचत निवेश

इनकम टैक्स से बचने के लिए करदाता (taxpayer) को बचत में निवेश करना जरूरी है. यह निवेश मूल्यांक वर्ष के खत्म होने से पहले किया जाना चाहिए. अगर आप भी कर बचत वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं. तो 31 मार्च से पहले ऐसा कर लें.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के मात्र 10 रुपये के रिचार्ज पर मिल रहा है बहुत कुछ, तुरंत जानें