Home > ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाने-पीने का सामान? ये रही पूरी लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाने-पीने का सामान? ये रही पूरी लिस्ट

हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. ट्रेन में सफर के दौरान व्यक्ति खाना भी खाता है. ऐसे में आपको खाने-पीने के दामों के बारे में पता होना चाहिए.

Written by:Vishal
Published: July 03, 2022 10:02:00 New Delhi, Delhi, India

हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें शताब्दी ट्रेन (Shatabdi Train) में एक चाय का बिल था. एक यात्री ने फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि उसने 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का जीएसटी (GST) दिया है. इस तरह उसे एक चाय 70 रुपये की पड़ गई. जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई, लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. लोगों ने काफी गुस्सा दिखाया और आईआरसीटीसी (IRCTC) की आलोचना भी की. हालांकि इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि किसी भी यात्री से जरूरत से ज्यादा पैसे नहीं लिए जाते.

यह भी पढ़ें: घूमने के लिए है दिल्ली के पास की ये 5 बेस्ट जगह, जल्द बनाए प्लान

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री ने अगर मील बुक किया होता है तो उससे कोई सर्विस टैक्स नहीं लिया जाता. अगर यात्री ने रिजर्वेशन करते समय खाना बुक नहीं किया तो उसे 50 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ता है. साल 2018 में रेलवे की तरफ से ये आदेश जारी किया गया था, लेकिन ट्रेन में सफर करते समय खाने-पीने की समान का असली रेट क्या है. चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में इन जगहों पर घूमने जाने का कतई ना बनाएं प्लान, देखें लिस्ट

इतनी होगी अब ट्रेनों में खाने की कीमत

शाकाहारी नाश्ता- 40 रुपये

मांसाहारी नाश्ता- 50 रुपये

स्टैंडर्ड मील शाकाहारी- 80 रुपये

स्टैंडर्ड मील मांसाहारी (अंडा करी)- 90 रुपये

स्टैंडर्ड मील मांसाहारी (चिकन करी)- 130 रुपये

शाकाहारी बिरयानी (350 ग्राम)- 80 रुपये

अंडा बिरयानी (350 ग्राम)- 90 रुपये

चिकन बिरयानी (350 ग्राम)- 110 रुपये

यह भी पढ़ें: सावन में IRCTC करा रहा महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, जानें डिटेल्स

राजधानी/शताब्दी/दूरंतो में तय कीमत

सुबह की चाय- 35 रुपये

नाश्ता-140 रुपये

लंच/डिनर- 245 रुपये

शाम की चाय- 140 रुपये

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने ये दस्तावेज किए जरूरी, सभी नियम जानें

राजधानी/शताब्दी/दूरंतो की चेयरकार, एसी 3, व एसी 2

सुबह की चाय- 20 रुपये

नाश्ता- 120 रुपये

लंच/डिनर- 185 रुपये

शाम की चाय- 90 रुपये

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग, गंगटोक घूमना है तो एक बार देख लें IRCTC का ये धांसू टूर पैकेज

दूरंतो ट्रेन की स्लीपर क्लास

सुबह की चाय- 15 रुपये

नाश्ता- 65 रुपये

लंच/डिनर- 120 रुपये

शाम की चाय- 50 रुपये

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved