सावन के महीने में देवों के देव महादेव यानी भगवान शिव से जुड़े धार्मिक स्थलों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. इस पावन अवसर पर ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) के दर्शन को बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप भी सावन के महीने में भगवान शिव के प्रमुख तीर्थ स्थल महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) और ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के दर्शन करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने ये दस्तावेज किए जरूरी, सभी नियम जानें

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज में इंदौर और उज्जैन की अलग-अलग जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कि इस पैकेज की कीमत कितनी है, ये टूर पैकेज कितने दिनों का होगा और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.

टूर पैकेज की डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Glimpses of Madhya Pradesh- Ujjain and Indore

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन- इंदौर, महाकालेश्वर, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर

ट्रिप की शुरुआत- 5 अगस्त 2022

बोर्डिंग प्वाइंट- लखनऊ एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग, गंगटोक घूमना है तो एक बार देख लें IRCTC का ये धांसू टूर पैकेज

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा अवसर

इस टूर पैकेज में आपको महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता, राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर नर्मदा नदी, मांडू में रानी रुपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट और नीलकंठ मंदिर घूमने का अवसर मिलेगा.

टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं-

1. यात्रियों को 3 स्टार डिलक्स होटल में 5 दिन रुकने का अवसर मिलेगा.

2. यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा दी जाएगी.

3. यात्रियों को दर्शनीय स्थलों पर घूमने के लिए एसी गाड़ी की सुविधा मिलेगी.

4. यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: सिर्फ जगन्नाथ मंदिर ही नहीं, ओडिशा की इन 8 जगहों पर घूमकर मजा आ जाएगा

टूर पैकेज की कीमत के बारे में जानें

कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 27,150 रुपये आएगा.

2. अगर आप दो लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च 28,850 रुपये आएगा.

3. अगर आप इस टूर पैकेज को एक व्यक्ति के लिए खरीदते हैं तो उसके लिए 36,500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

4. 5 से 11 साल के बच्चों को ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए प्रति बच्चे का खर्च 23,750 रुपये आएगा.