Home > ECIL Vacancy 2022: टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

ECIL Vacancy 2022: टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  • इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से निकाली गई भर्ती.
  • इंजीनियरिंग पास कर चुके छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर.
  • इस भर्ती अभियान के जरिए 70 पद पर भर्ती की जाएगी.

Written by:Ashis
Published: November 10, 2022 01:25:42 New Delhi, Delhi, India

ECIL Recruitment 2022 इंजीनियरिंग (Engineering) की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की तरफ से  टेक्निकल ऑफिसर (Technical Officer Vacancy) के पद पर भर्ती निकाली गई है. इस तरह से अगर देखा जाए, तो इंजीनियरिंग पास कर चुके छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. इस भर्ती अभियान के जरिए 70 पद ( Ecil Recruitment 2022 Total Post) पर भर्ती की जाएगी. ऐसे में इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ( Ecil Recruitment 2022 Eligibility) आवेदन के लिए आधिकारिक साइट www.ecil.co.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. बता दें कि इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाना तय है.

यह भी पढ़ें: CHO Recruitment 2022: राजस्थान में 3531 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर

योग्यता

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से निकाली गई यह वैकेंसी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों के लिए ही है . ऐसे में इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन आदि में 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई / बीटेक डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं व कार्यानुभव होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: IAF Recruitment 2022: इंडियन एयरफोर्स में बनाएं अपना भविष्य, जानें कैसे करना है अप्लाई

उम्र सीमा

वहीं अगर इस भर्ती के लिए निर्धारित उम्र सीमा की बात की जाए, तो इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: CTET पास अभ्यर्थियों को मिल सकता है यूपी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने का मौका

चयन प्रक्रिया

आपको बता दें कि शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद इंटरविव में उनके प्रदर्शन के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता  दें कि इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Jobs 2022: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, 12वीं पास भी करें आवेदन

इंटरव्यू का स्थान

वहीं इंटरव्यू के स्थान की बात करें, तो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र और मांगे दस्तावेजों के साथ 13 और 14 नवंबर 2022 को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए फैक्ट्री मेन गेट, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, ईसीआईएल पोस्ट, हैदराबाद – 500062 पर पहुंचना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved