SSC GD Constable Bharti 2022: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती काफी लोकप्रिय है. आपको मालूम हो कि इस भर्ती में हर वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं और भारतीय अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में शामिल होकर सफल होने वाले उम्मीदवारों को सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी जैसे अर्धसैनिक बलों में जीडी कांस्टेबल के पदों पर नियुक्त किया जाता है. जीडी कांस्टेबल की अगली भर्ती में शामिल होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्द ही सुनहरा अवसर मिलने वाला है. बता दें की जीडी कांस्टेबल की अगली भर्ती के लिए एसएससी दिसंबर महीने से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा.

यह भी पढ़ें: UP NEET UG Counseling 2022: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन? जानें

एसएससी द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर की मानें तो जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा. आयोग के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही शुरू हो जाएगी और ये 19 जनवरी 2023 तक चलेगी. एग्जाम कैलेंडर की मानें तो इसके लिए परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है. जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 से जुड़ी और जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखनी होगी.

यह भी पढ़ें: APSC CCE Final Result 2020 हुआ जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में हो सकता है बदलाव?

एसएससी द्वारा सीजीएल भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में बदलाव किए जाने के बाद उम्मीदवारों के मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या आयोग जीडी कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में भी बदलाव करेगी. हालांकि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सिर्फ एक ही चरण की है इसलिए इसमें बदलाव होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आती है. गौरतलब है कि एसएससी ने 2021 की जीडी कांस्टेबल भर्ती के दौरान इसके एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया था और इसमें नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू कर दी थी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इस साल भी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू करेगी.