इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के लिए 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इनमें एक खिलाड़ी ऐसा है जो करीब 9 साल बाद आईपीएल ऑक्शन में उतरने वाला है. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने भारत (India) को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका भी निभाई है. अब इस खिलाड़ी को यही उम्मीद होगी कि कैसे भी कोई टीम उसे खरीद लें.

यह भी पढ़ें: जस्टिन लैंगर ने अचानक छोड़ा ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच का पद, हाल ही में T20 WC और Ashes सीरीज जीती थी

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में शामिल है. श्रीसंत 50 लाख रुपये वाली बेस प्राइज में रखे गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें एस श्रीसंत ने अपना आखिरी मैच 2013 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेला था. अब 9 साल बाद यह खिलाड़ी एक बार फिर से आईपीएल में उतरने के लिए तैयार है. बस उम्मीद यही लगा रहा है कि कोई टीम उसे खरीद लें.

एक समय था जब एस श्रीसंत का नाम भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में आता था. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा थे. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेलते थे. 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए उन्हें 7 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. उसके बाद श्रीसंत ने केरल की टीम में जगह पाने के बाद अपनी खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रवींद्र जडेजा ने CSK को लेकर बड़ा कमिटमेंट कर दिया है

एस श्रीसंत को आईपीएल 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि बाद में केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने उस प्रतिबंध को हटा दिया और श्रीसंत ने 2020 में 7 साल का लंबा बैन झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की. एस श्रीसंत ने आईपीएल (IPL) के लिए भी रजिस्टर किया था लेकिन BCCI ने उन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया.

बीसीसीआई (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का आयोजन 12, 13 और 14 फरवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) में करेगा. यह आईपीएल का आखिरी मेगा ऑक्शन हो सकता है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के मामलों की वजह से विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा. इस साल आईपीएल में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की नई टीमें आईपीएल से जुड़ेंगी.

यह भी पढ़ें: धवन, अय्यर और गायकवाड़ को कोविड क्या हुआ, इन 3 खिलाड़ियों की तो किस्मत ही चमक गई