टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत ने 7 मेडल जीते हैं. ये किसी भी बीते ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल हैं. अब कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया ने देश के लिए ज्यादा मेडल जीतने के लिए खेल विश्वविद्यालय बनाने की मांग की है. अगर खेल विश्वविद्यालय होगा तो हम और मेडल जीत सकते हैं.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बजरंग पुनिया ने कहा, हमारे देश में खेल विश्वविद्यालय बनेंगे तो हम और मेडल जीत सकते हैं. सब जगह विश्वविद्यालय में खेल होते हैं. हमारे यहां खेल के सेंटर होते हैं, अगर विश्वविद्यालय में खेल होंगे तो हम और मेडल जीत सकते हैं. स्कूलों में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने की ज़्यादा जरूरत होती.

पुनिया ने ये भी कहा कि, ओलंपिक में आखिर में कुश्ती होती है और सबकी निगाहें कुश्ती पर होती हैं कि कुश्ती हमें जरूर मेडल देगी. 4 ओलंपिक से हम कुश्ती में लगातार मेडल दे रहे हैं. देशवासी प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें, कुश्ती 2024 में भी आपको 3-4 मेडल जरूर देगी.

यह भी पढ़ेंः एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज के साथ भारत का ओलंपिक इतिहास का बेस्ट प्रदर्शन

उन्होंने कहा, मुझे भी दुख है कि मैं स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया. 2024 में मैं कोशिश करूंगा कि देश के लिए गोल्ड जीतूं. सभी लोगों ने हमें पूरा सपोर्ट किया लोगों ने दुआएं मांगी. इसके लिए सभी लोगों और रेसलिंग फेडरेशन के स्टॉफ को धन्यवाद कहना चाहता हूं.

वहीं, गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी कहा है कि, मैं आशा करता हूं कि AFI खासकर एथलेटिक्स और जैवलिन को और बढ़ावा दे क्योंकि मुझे लगता है कि भारत में बहुत प्रतिभा है. वे धीरे-धीरे सामने आएंगे. ओलंपिक में और अच्छा कर सकते हैं. मुझे लग रहा है कि हम कुछ भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः नीरज चोपड़ा के नाम करोड़ों का इनाम, जानें किसने क्या किया ऐलान