Home > Dengue के मामलों में बढ़ोतरी, जानें इसके लक्षण और बचाव का उपाय
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Dengue के मामलों में बढ़ोतरी, जानें इसके लक्षण और बचाव का उपाय

  • मॉनसून के मौसम में डेंगू के मामले भी बढ़ जाते हैं
  • डेंगू में शरीर में प्लेटलेट्स काफी कम हो जाते हैं
  • सही समय पर डेंगू का इलाज न होने से जान भी जा सकती है

Written by:Gautam Kumar
Published: September 20, 2022 12:14:06 New Delhi, Delhi, India

मॉनसून (Monsoon) का मौसम (Monsoon) शुरू होते ही मच्छरों (Mosquitoes) का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में इस मौसम में डेंगू (Dengue) के मामले भी बढ़ जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया (Malaria)और डेंगू से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने लिए लिए कहा है. इसके साथ ही लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव शुरू करने के आदेश भी दिए हैं.

ऐसे में आप डेंगू से बचने के लिए कई उपाय कर सकते हैं. आइये जानते हैं डेंगू से बचने के लिए आपको कौन कौन से उपाय करने चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Dengue में कर लें बस इन 5 अद्भुत जूस का सेवन, बढ़ जाएगी प्लेटलेट्स!

मलेरिया के लक्षण

ठंड लगना और कंपकंपी के साथ कुछ दिनों के बाद बुखार

तेज बुखार, उल्टी और सिरदर्द

बुखार उतर जाने के बाद थकान और कमजोरी महसूस होना

यह भी पढ़ें: डेंगू की बीमारी में पिए वीटग्रास जूस, तेजी से बढ़ता है प्लेटलेट्स काउंट

सावधानी ही है बचाव का तरीका

बुखार होने पर खून की जांच कराएं

मलेरिया की पुष्टि होने पर नियमित रूप से दवा लें

जलभराव वाले क्षेत्रों पर मिट्टी का तेल या जले हुए मोबिल तेल डालें

सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

घर के आसपास और गड्ढे में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए.

हैंडपंप के आसपास पानी जमा न होने दें

पानी की टंकी को ढक दें

यह भी पढ़ें: किस वक्त सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं डेंगू के मच्छर? जानें लक्षण और रहें सावधान

डेंगू के लक्षण

अचानक तेज सिरदर्द और बुखार

मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द

जी मिचलाना और उल्टी

गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों और त्वचा पर चकत्ते से खून बहना

यह भी पढ़ें: Dengue होने के दौरान इन 5 घरेलू तरीकों से बढ़ा सकते हैं Platelet Count

डेंगू से बचाव के तरीके

फूल आस्तीन शर्ट

ठंडे पानी को नियमित रूप से बदलें

सोते वक्त मच्छर रोधी क्रीम का प्रयोग करें

नजदीकी अस्पताल में तुरंत इलाज कराएं

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved