अक्टूबर के महीने में डेंगू ने अपने पैर खूब पसारे थे और इसके बाद से लोग इससे काफी डर से गए थे. डेंगू के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे थे लेकिन धीरे-धीरे स्थिति पर काबू पाया गया. वैसे तो ये आप जानते ही हैं कि डेंगू के मच्छर दिन में ज्यादा एक्टिव रहते हैं लेकन क्या आपको पता है कि ये एडीजी मच्छर दिन के किन तीन घंटों में सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं? अगर नहीं पता है तो चलिए हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कौन से तीन घंटों में डेंगू के मच्छर एक्टिव होते हैं?

यह भी पढ़ें: सर्दियों में सबसे ज्यादा क्यों खाते हैं उबले अंडे? जानें इसके पीछे की वजह

कब एक्टिव होते हैं डेंगू के मच्छर?

डेंगू के एडीजी मच्छर दिन के समय एक्टिव होते हैं और तभी ये काटते भी हैं. मगर बता दें कि अक्सर रात के समय भी ये एक्टिव हो जाते हैं लेकिन खासकर ये वहां रहते हैं जहां आर्टिफिशियल लाइट की रोशनी ये लोग पाते हैं. डेंगू वाले मच्छर सूर्योदय के 2 घंटे बाद और सूर्यास्त के 1 घंटे पहले तक एक्टिव रहते हैं. ये समय सबसे ज्यादा खतरनाक होता है और इसी समय आपको सतर्क रहने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. ऐसा माना जाता है कि अगर आपने इन तीन घंटों में खुद को इन मच्छरों से बचा लिया तो आप डेंगू से सुरक्षित हैं और आपको ये बीमारी होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें: 30+ पुरुषों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए ये 3 चीजें, देखने को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

डेंगू होने के क्या हैं लक्षण?

1. आमतौर पर डेंगू के लक्षण संक्रमित होने के 4 से 6 दिन बाद दिखने शुरू होते हैं. मगर कभी-कभी ये दो हफ्तों का समय भी ले सकता है.

2. अगर ये समस्या है तो थकान, तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, उल्टी और स्किन रैशेज जैसी परेशानियां शामिल होती हैं.

3. अगर किसी को एक हफ्ते से ज्यादा ऐसी समस्याएं हैं तो और कोई भी दवा से आराम नहीं मिलता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें, साथ ही डेंगू का टेस्ट भी करवाएं.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कमाल के फायदे देता है गाजर-अदरक का सूप, जानें बनाने की आसान रेसिपी