Why Aarti is done clockwise; कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आरती (Rahul Gandhi Aarti) करते नजर आ रहे हैं. कुछ का दावा है कि उनका आरती करने का तरीका गलत है. दावा किया जा रहा है कि वह आरती की लौ को गलत तरफ घुमा रहे हैं. इन सब बातों को छोड़कर आइए आरती करने का सही तरीका जान लेते हैं. साथ ही आरती को किस दिशा में घुमाना चाहिए ये भी जान लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: Money Plant Tips: भूलकर भी घर में ना लगाएं चोरी का मनी प्लांट, वरना पड़ सकता है भारी!

हिन्दू या सनातन धर्म में भगवान की उपासन के दौरान आरती का खास महत्व है. हालांकि, इसे करने के कुछ नियम कायदे भी तय किए गए हैं. भगवान की आरती करते समय इन नियम कायदों को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण माना जाता है. आरती की थाली में कितने दीपक हों या आरती किस दिशा में घुमाई जाए, इसका पालन करना अहम माना गया है.

यह भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच होता रहता है झगड़ा, तो तुरंत अपनाएं पान के पत्ते से जुड़े ये उपाय, बदल जाएगी किस्मत!

आरती को घुमाने का सही तरीका

भगवान की आरती करते हुए आरती की थाली या दीपक को घुमाने के तरीके को ध्यान में रखना चाहिए. आरती की शुरुआत पहले भगवान के चरणों से करें, इसके बाद 4 बार आरती को सही दिशा में घुमाएं (जैसे घड़ी का कांटा चलता है) और इसके बाद भगवान की नाभि की दो बार आरती उतारनी चाहिए. इसके बाद भगवान के मुख की आरती 7 बार उतारनी चाहिए. आरती हमेशा क्लॉकवाइज (जैसे घड़ी का कांटा चलता है) ही उतारनी चाहिए.   

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऑफिस में सबके चहेते बनने के लिए बस कर लें ये 3 काम, फिर देखें कमाल!

पृथ्वी भी क्लॉकवाइज घूमती है. ऐसे में जलती हुई आरती को कोई प्रतिरोध न हो, इसलिए इसे क्लॉकवाइज दिशा में ही घुमाया जाता है. 

आरती की थाली कैसी होनी चाहिए 

आरती की थाली या दीपक पीतल, तांबे या चांदी का हो सकता है. स्टील के थाली या दीपक का इस्तेमाल आरती में नहीं करना चाहिए. मिट्टी या फिर आटे के दिए का प्रयोग भी आरती के लिए किया जा सकता है. आरती की थाली में दीये के साथ फूल, प्रसाद, कपूर, रोली, कुमकुम, अक्षत, अगरबत्ती और धूप को एक व्यस्थित तरीके से रखना चाहिए. आरती के लिए बांस से बनी डलिया का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. भगवान के प्रसाद में मीठा या फल जरूर रखें. 

यह भी पढ़ें: December 2022 Festival Calendar: दिसंबर में कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे? देखें लिस्ट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.