पान के पत्ते (Betel Leaf) का इस्तेमाल सभी धार्मिक अनुष्ठान में किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, पान के पत्ते के बिना कोई पूजा संपन्न नहीं होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पान के पत्ते का प्रयोग भगवान गणेश (Lord Ganesha) और मां दुर्गा (Goddess Durga) की पूजा में खासतौर पर होता है. इसके अलावा पान के पत्ते के कई चमत्कारिक गुण होते हैं जिसे अपनाकर आप बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Lucky Plants: घर में पैसा नहीं रुक रहा? इन पौधों को आज ही घर में लगाएं, फिर देखें कमाल!

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप मंगलवार या शनिवार के दिन 11 पान के पत्ते की लाल धागे में माला बनाकर उस पर प्रभु श्री राम का नाम लिखकर हनुमान जी को चढ़ाते हैं तो इससे आपको सभी तरह के रोगों से छुटकारा मिल सकता है.

अगर आप शनिवार के दिन पान के 5 पत्ते लेकर उसे एक साथ एक धागे में बांध दें, फिर हर शनिवार को नए पत्ते लेकर नए धागे में बांधकर उसे अपनी दुकान की पूर्व दिशा की तरफ बांधे. पुराने धागे और पान के पत्तों को जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपके कारोबार में आ रही तमाम समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: लाख कोशिशों के बावजूद नहीं कम हो रहा कर्ज का बोझ, तो तुरंत अपना लें ये 5 चमत्कारी उपाय

अगर आपकी अपनी सास के साथ नहीं बनती है और अक्सर बिना बात के माहौल तनावपूर्ण बना रहता है तो ऐसे में आप गुरुवार के दिन 3 पान के पत्ते लेकर उसमें गुड़ के 2 टुकड़े डालकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. ऐसा करने से आपके और सास के बीच रिश्ते धीरे-धीरे सही होने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: Money Plant को लगाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा भारी नुकसान

अगर आपका दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा है और पति या पत्नी से बार-बार झगड़ा होता रहता है तो आप शनिवार के दिन पान के पत्ते में 7 गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं. आपको ऐसा लगभग 4 शनिवार तक करना होगा. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच का कलह समाप्त हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)