वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार कई ऐसे पेड़-पौधे हैं. जिन्हें सही दिशा में लगाने पर सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. कुछ पौधे इस तरह के होते हैं जिनको लगाने पर इंसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है. वास्तु में मनी प्लांट (Money Plant) के पौधे का विशेष महत्व होता है. इसे सही ढंग से अपने घरों में लगाना चाहिए. इस पौधे को लगाते समय कई विशेष बातों का ध्यान रखा जाता है. वरना गलती होने पैसों की तंगी झेलनी पड़ती है और साथ ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो यहां हम आपको बताएंगे मनी प्लांट को लगाते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गुड़ का एक छोटा सा टुकड़ा खोल सकता है आपकी किस्मत का ताला! अपनाएं ये 5 उपाय

मनी प्लांट लगाते समय न करें ये गलतियां

1.मनी प्लांट के पौधे भूलकर भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में लगाने से घर के लोगो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

2.हमेशा इस पौधें को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं. क्योकि मनी प्लांट को लगाने के लिए ये दिशा भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है. अगर आप इस सही दिशा में मनी प्लांट को लगाते हैं तो घर में सुख-समृद्धि आएगी.

यह भी पढ़ें: अपना लें ये आसान Vastu Tips, घर में खुशियों के आगमन के साथ होगी धनवर्षा!

3.जैसे-जैसे मनी प्लांट का पौधा बढ़ता है. वैसे ही इंसान तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ता रहता है. आप एक बात का विशेष ध्यान रखें कि मनी प्लांट के पौधे की बेल जमीन को नहीं छूनी चाहिए. वरना बेल जमीन को छूने से धन हानि होती है.

4.आप मनी प्लांट के पौधे को सूखने नहीं दें. इसके पत्ते पीले या सुख जाते हैं तो इसे हटा दें. कहा जाता है कि सूखा हुआ मनी प्लांट घर में दुर्भाग्य लेकर आता है.

यह भी पढ़ें: तुरंत अपना लें फिटकरी के ये चमत्कारी उपाय, जग जाएगी सोई हुई किस्मत!

5.घर के बाहर मनी प्लांट को नहीं लगाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि किसी बाहर के इंसान की नजर पौधें पर पड़ जाती है. तो इससे पौधे का विकास रुक जाता है. इसका प्रभाव घर के लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. तो इसलिए मनी प्लांट को हमेशा घर में लगाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)