Vivah Muhurat 2022: जुलाई के महीने में 14 तारीख की बाद से भगवान विष्णु सो जाते हैं और लगभग 4 महीने तक वे योग निद्रा में रहते हैं. कार्तिक के एकादशी में वे उठते हैं जिसे देवउठनी एकादशी कहते हैं. इसके बाद तुलसी विवाह होता है और इसके साथ ही हिंदू धर्म में सभी मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. इसके साथ ही जिन लोगों को शादी करनी होती है उसका शुभ मुहूर्त भी शुरू हो जाता है. इस साल देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को थी तो 5 नवंबर के बाद से शादी का शुभ मुहूर्त शुरू होता है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways में बिना टिकट कर सकेंगे यात्रा, जानें क्या है नियम

मार्च में कब तक हैं शादी के शुभमुहूर्त

शादी का समय तो शुरू हो जाता है लेकिन हर कुंडली के हिसाब से शादी का शुभ मुहूर्त अलग-अलग होता है. इस साल नवंबर से लेकर मार्च तक किस किस तारीख को शादी का शुभ मुहूर्त है उसकी लिस्ट हम यहां आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: अगर आप भी कर रहे हैं तुलसी विवाह? तो इन बातों का रखें ध्यान

नवंबर 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त: नवंबर में 21, 24, 25 और 27 तारीख को शादी का शुभ मुहूर्त है.

दिसंबर 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त: दिसंबर में 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022 Date and Time: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, बरतें ये सावधानियां

जनवरी 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त: जनवरी में 15, 18, 25, 26, 27, 30 और 31को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

फरवरी 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त: फरवरी में 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 22, 23 और 28 को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत

मार्च 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त: मार्त में 6, 9 , 11 और 13 मार्च को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.