Vastu Tips: सनातन हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का बहुत महत्व माना जाता है. माना जाता है की वास्तु शास्त्र में घर की सजावट और सामानों के रखने की सही दिशा सुझाई जाती है. इसके अलावा घर या ऑफिस के निर्माण के समय कौन सी चीज कहां बनवानी है ये सब भी वास्तु शास्त्र बताता है. यदि वास्तु के हिसाब से घर या ऑफिस का निर्माण न करवाया जाए तो आगे आने वाले समय बहुत दिक्कत होती है.

यह भी पढ़ें: घर में लाना चाहते हैं धन, वैभव और सुख समृद्धि, तो ये चीजें साबित होंगी वरदान! 

वास्तु शास्त्र में बताया जाता है कि किस दिशा में रसोई, किस दिशा में बेडरूम, कहां वॉशरूम हो आदि हो. यदि आप भी अपना घर या ऑफिस बनवा रहे हैं तो वास्तु का जरूर ध्यान रखें वरना परेशानियों के लिए तैयार हो जाएं. खासतौर पर ये जरूर ध्यान रखें कि आप घर या ऑफिस में किस दिशा में खिड़की बनवा रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि किस दिशा में खिड़की बनवानी चाहिए और गलत दिशा में खिड़की बनवाने से क्या नुकसान होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में चाहते हैं धन और तरक्की, तो इस दिशा में रखें पानी की टंकी

किस दिशा में न बनवाएं खिड़की

वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि दक्षिण दिशा में खिड़की नहीं बनवानी चाहिए. इस दिशा में खिड़की बनवाना अशुभ माना जाता है. अगर कोई इस दिशा में खिड़की बनवाता है तो उसे भारी नुकसान होता है.

इस दिशा में क्यों न बनवाएं खिड़की

वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि दक्षिण दिशा में खिड़की बनवाने से घर के लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस दिशा को यम यानी मृत्यु की दिशा माना जाता है. इसलिए इस दिशा में न बनवाएं खिड़की.

यह भी पढ़ें:  Vastu Tips: रात में चाहते हैं अच्छी नींद? तो इस दिशा में करके सोएं पैर

अगर इस दिशा में पहले से ही खिड़की है तो क्या उपाय करें

अगर आप नए भवन या ऑफिस का निर्माण कर रहे हैं तो दक्षिण दिशा में खिड़की न बनवाएं. लेकिन यदि आपके घर या ऑफिस में पहले से ही खिड़की है तो इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं, जैसे- अगर दक्षिण दिशा में खिड़की है तो आप इस दिशा के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए खिड़की पर मोटा पर्दा लगा दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)