Statue Decor Vastu Tips In Hindi: हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने घर को बहुत खूबसूरत (Home Decor Statue Tips) ढंग से सजाए, ताकि जो भी उसके घर को देखे तारीफ करे. इसलिए हम सभी अपने घरों को सजाने संवारने के लिए कई तरह के शोपीस और मूर्तियां (Home Decor Statue Ideas) आदि घर लेकर आते हैं. आपको बता दें कि इनमें से कई चीजें घर के लिए बहुत शुभ साबित होती हैं और कुछ से नकारात्मकता बढ़ाती हैं. वास्तु शास्त्र  के अनुसार, घर में रखी जाने वाली साज-सजावट वाली इन वस्तुओं का प्रभाव ( Home Decor Statue Effects) आपकी तरक्की, आर्थिक स्थिति और खुशहाली पर पड़ता है. इसलिए आपको कोई भी प्रतिमा या शोपीस घर में रखने से पहले उसके बारे में जान लेना चाहिए. तो चलिए बताते हैं कि कौन कौन सी चीजें लाना शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में चाहते हैं शांति तो करें ये बदलाव, छा जाएंगी खुशियां

कछुआ

घर में कछुआ रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. दरअसल, कछुआ, भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. मान्यता है कि जिस स्थान पर कछुआ होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. धन वृद्धि के लिए घर के ड्राइंग रूम में पूर्व और उत्तर दिशा में कछुए रखना चाहिए. ध्यान रहे कि कछुआ अंदर की ओर जाता हुआ ही रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में चाहते हैं धन और तरक्की, तो इस दिशा में रखें पानी की टंकी

ऊंट

वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, घर पर ऊंट की मूर्ति रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है, ऐसा करने से आपको सुख सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसे घर के ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में उत्तर-पश्चिम दिशा में रख दें. आपको कुछ ही दिन में फायदे दिखना शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में लाल और काली चींटियों से मिलते हैं शुभ-अशुभ संकेत! जानें

हाथी की मूर्ति

वास्तु के अनुसार, हाथी ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अपने घर में हाथी की मुर्ति रखना शुभ होता है. आप अपने घर में हाथी की पीतल या चांदी की मूर्ति रख सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, हाथी की मूर्ति रखने से राहु से संबंधित सभी दोषों से मुक्ति मिलने के साथ घर में धन-वैभव, सुख समृद्धि का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मुख्य द्वार लगाएं ये चीजें, घर में कभी नहीं होगी सुख-समृद्धि

हंस

हंस को शांति का दूत माना जाता है. ऐसे में अगर आप अपने घर के अतिथिगृह में हंस के जोड़ों की मूर्ति रखते हैं, तो इससे आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति होने के साथ-साथ घर में सुख शांति बनी रहती है और घर के सभी सदस्यों में आपस में प्रेम बढ़ता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.