Vastu Tips: ऐसा माना जाता है कि यदि आप घर में वास्तु (Vastu) के नियम का ध्यान रखें, तो आपके घर में सुख-शांति रहेगी. अक्सर लोगों का घर मे छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से परिवार में भी शांति रहती है. जरूरी है कि आप घर में वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) का ध्यान रखें. अगर आपके दिन की अच्छी हो शुरुआत हो तो सारे कार्य सफल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: घर के मुख्य दरवाजे पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना एक-एक पैसे के लिए तरस जाएंगे आप!

सुबह के समय में जाने-अनजाने में कई बार लोग कुछ इस तरह की गलतियां कर देते हैं, जिनसे वो गलती उनको काम और सेहत को भी प्रभावित करती है. शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों की चर्चा की गई है, जिनको सुबह उठने के बाद बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से काम है, जिनको सुबह के वक्त करना अशुभ माना जाता है.

1.आइना

कुछ लोग सुबह उठते ही पहले अपने आप को शीशे में देखते हैं. लेकिन यह वास्तु शास्त्र के मुताबिक शुभ नहीं माना गया है. सुबह उठने के बाद सबसे पहले भगवान के दर्शन करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से दिन की शुरुआत बढ़िया होती है.

यह भी पढ़ें: तुलसी की जड़ों के पास बस रख दें ये चीज, दुर्भाग्य कोसों रहेगा दूर!

2.बंद घड़ी

इंसान का भाग्य घड़ी से जुड़ा होता है. घर में बंद घड़ी बुरा वक्त आने का संकेत देती है. शास्त्रों के मुताबिक, घर में बंद घड़ी देखने से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. माना जाता है कि दिन के प्रत्येक कार्य में बाधा आ सकती है.

3.जूठे बर्तन

सुबह उठते ही आप जूठे बर्तन नहीं देखें. कहा जाता है कि सुबह उठते ही जूठे बर्तन देखने से बॉडी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कम हो जाता है. शास्त्रों के मुताबिक, रात में ही रसोई घर को साफ करके ही सोना चाहिए. रात को जूठे बर्तन रखने घर में दरिद्रता आती है.

यह भी पढ़ें: तुलसी की जड़ों के पास बस रख दें ये चीज, दुर्भाग्य कोसों रहेगा दूर!

4.परछाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह उठते ही आपकी पहली नजर किसी की परछाई या फिर अपनी ही परछाई पड़ना अच्छा नहीं माना जाता है. परछाई देखना राहु का संकेत माना गया है. परछाई देखने से इंसान में डर और तनाव का मौहाल पैदा होता है. पूरे दिन कार्य में मुश्किलें आती है और साथ ही एकाग्रता टूटती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)