Tulsi Benefits: सनातन धर्म में तुलसी के पौधो को सर्वोच्च पौधा माना गया है जिसकी घरों में हर दिन पूजा होती है. तुलसी का पौधे को विशेष स्थान प्राप्त है खासकर उनके पत्तियों को तोड़ते हुए दिनों का ध्यान रखा जाता है. तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का रूप माना जाता है और तुलसी पूजा करने से घर की बहुत सी विपतियां दूर होती हैं. ऐसा माना जाता है कि हर दन तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और धन का आगमन भी होता है. ऐसा करने वालों की भगवान विष्णु हर इच्छा पूरी करते हैं.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में पान के पत्तों के करें ये अचूक उपाय, मां दुर्गा हर लेंगी सारे कष्ट
तुलसी की जड़ों में लगा दें ये एक चीज
तुलसी के पत्तों को गुरुवार, रविवार और एकादशी वाले दिन नहीं तोड़ना चाहिए. इस दिन इस पौधे की पूजा करनी चाहिए जल चढ़ाना चाहिए और धूप दिखाना चाहिए. मान्यता है कि तुलसी माता का व्रत करना चाहिए और उसमें जल अर्पित नहीं करना चाहिए वरना व्रत टूट जाता है. अपने दुर्भाग्य को दूर करने के लिए आपको तुलसी की जड़ों में खुद से बनाकर आटे का दीया जलाना चाहिए. ऐसा अगर आप एकादशी के दिन करते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा. ध्यान रहे दीपक जलाते समय तुलसी मां को गलती से स्पर्श ना हो. ये भी ध्यान रखें कि एकादशी और रविवार को तुलसी का पौधा बिल्कुल ना छुएं.
यह भी पढ़ें: Navratri Puja Thali Decoration: नवरात्रि में ऐसे सजाएं पूजा की थाली, घर आएगी सुख-संपदा
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो पास के किसी मंदिर में आप ऐसा कर सकते हैं और दीपक की ज्योति की दिशा उत्तर साइड होनी चाहिए और पौधे में थोड़ा गुड़ भी रखें. भगवान विष्णु को गुण और तुलसी अति प्रिय है इसलिए इसका भोग लगाना अच्छा होता है. वहीं 108 बार ओम नम: भगवते वासुदेवाय नम: का जाप जरूर करें इससे आपको मां तुलसी और भगवान विष्णु के समझ खड़े होने की क्षमता होगी.
यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Day 1: मां शैलपुत्री की पूजा कैसे करें? जाने शुभ मुहूर्त और महत्व
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.