वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई ऐसी टिप्स बताई गई हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर का मुख्य दरवाजा सिर्फ अंदर आने का रास्ता नहीं होता बल्कि घर में आने वाली पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी की एंट्री भी यहीं से होती है इसलिए लोग अपने घर के गेट को हमेशा साफ-सुथरा रखते हैं. घर के मुख्य दरवाजे को लेकर वास्तु में कुछ टिप्स (Vastu Tips) बताए गए हैं. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपके घर में मां लक्ष्मी का वास हो सकता है. वास्तु के अनुसार, कुछ चीजों को कभी भी घर के मुख्य दरवाजे पर नहीं रखना चाहिए. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Garba 2022: नवरात्रि में क्यों खेला जाता है गरबा? जानें इसके पीछे की वजह
कचरा
घर के मुख्य दरवाजे के सामने कभी भी कचरा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में नेगेटिव एनर्जी प्रवेश कर सकती है. घर के मुख्य दरवाजे के बाहर गंदगी होने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में आर्थिक तंगी आ सकती है.
जूते-चप्पल
घर के मुख्य दरवाजे के बाहर या पास में कभी भी जूते या चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी और आपको धन की हानि होने लगेगी.
यह भी पढ़ें: पूजा-पाठ करने से पूर्व क्यों किया जाता है आचमन? जानें किस दिशा में और कैसे करें
मनी प्लांट
हमारे देश में कई लोग घर के मुख्य दरवाजे के बाहर मनी प्लांट का पौधा लगा देते हैं, लेकिन वास्तु की मानें तो ऐसा करना उचित नहीं. मनी प्लांट को धन का पौधा माना जाता है. अगर आप इसे घर के बाहर लगाएंगे तो सबकी नजर इस पर पड़ती रहेगी. इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)