Surya Grahan: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगनेवाला है. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) एक खगोलिय घटना है लेकिन इसकी धार्मिक महत्ता काफी अधिक होती है. ये सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. हालांकि, ये भारत में दिखनेवाला नहीं है और इसका सूतक काल भी नहीं मान्य होगा. लेकिन सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़नेवाली है. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan Timing)  सुबह 7.05 बजे से दोपहर 12.39 बजे तक रहेगा.

Surya Grahan का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

मेष राशि

मेष राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है. साथ ही कारोबार और व्यापार में सावधानी रखने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः सूर्य ग्रहण के बाद 500 साल बाद बन रहा है केदार योग, 3 राशियों का भाग्य चमकेगा

वृष राशि

वृष राशि वालों को यात्रा में सावधानी बरतनी होगी. किसी भी नए काम को करने में जल्दबाजी बिलकुल न करें. सोच समझ कर फैसला लें.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा समय है. उन्हें कार्य में सफलता मिलेगी. आपके सम्मान में बढ़ोतरी होगी.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए करियर में परिवर्तन का समय है. धन की स्थिति लगातार बेहतर होती जाएगी.

यह भी पढ़ेंः सूर्य ग्रहण के दौरान और ग्रहण के बाद गर्भवती महिलाएं क्या करें और क्या न करें? जानें

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को स्वास्थ्य का ध्यान ज्यादा रखना होगा. करियर में भी जोखिम हो सकते हैं.

कन्या राशि

कन्या राशिवालों के लिए आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है. बड़ा निर्णय लेने से पहले एक बार अच्छे से जरूर सोंच लें.

तुला राशि

तुला राशि को मुकदमे बाजी से परेशानी हो सकती है. ऐसे में कानूनी पचरों में बिलकुल न पड़ें.

वृश्चिक राशि

जीवन में रुके हुए काम वृश्चिक राशिवालों के लिए दूर होने का समय है. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़ेंः 100 साल बाद लगने वाला सूर्य ग्रहण, किसके लिए होगा अच्छा और किसके लिए खराब

धनु राशि

धनु राशिवालों के लिए तनाव का समय है इससे आपको बचना चाहिए. संतान पक्ष का विशेष ध्यान दें.

मकर राशि

मकर राशिवालों के लिए निवेश में सतर्क रहने की जरूरत है. स्थान परिवर्तन में सावधानी रखें.

कुंभ राशि

कुंभ राशिवालों के लिए शत्रु पर विजय पाने का समय है. रूके हुए काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य की समस्याएं हल होगी.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है. वाद-विवाद से सावधान रहे. करियर के मामलों में भी लापरवाही न करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)