Surya Grahan Do’s And Don’ts In Hindi: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को पड़ने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरू हो जाएगा, जो कि दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा. साल 2023 का यह सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का विशेष महत्व होता है. आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse Do’s And Don’ts) का प्रभाव आम आदमी से लेकर गर्भवती महिलाओं व उनके होने वाले बच्चों तक पर पड़ता है. इसलिए इस दौरान और इसके बाद कुछ कार्यों को करने व कुछ कार्यों को न करने (Solar Eclipse Do’s And Don’ts) की सलाह दी जाती है. जो भी गर्भवती महिला इस दौरान लापरवाही बरतती है, उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान और बाद में गर्भवती महिलाओं को क्या चीजें करनी और क्या चीजें नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Surya Gochar: 14 अप्रैल को सूर्य राशि का परिवर्तन मेष में होते ही 7 राशियों एक महीने बदल जाएगा भाग्य

सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं क्या करें और क्या न करें?

1- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को दुर्वा घास हाथ में लेकर मंत्रों का जाप करना चाहिए.

2- इस दौरान गर्भवती महिलाओं को तुलसी का पत्ता जीभ पर रखकर हनुमान चालीसा और दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए.

3- सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को पेट पर गेरू लगाना चाहिए, ताकि ग्रहण की नकारात्मकता का असर बच्चे पर न पड़े.

4- सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए.

5- सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

6- सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई भी धारदार चीज चाकू कैंची आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सूर्यग्रहण के बाद गर्भवती महिलाएं क्या करें और क्या न करें?

1- सूर्य ग्रहण के बाद गर्भवती महिलाओं को पवित्र जल से स्नान करना चाहिए.

2- सूर्य ग्रहण के बाद भी गर्भवती महिलाओं को बैठने की पोजीशन का ध्यान रखना चाहिए.

3- सूर्य ग्रहण के बाद भी मंत्रों का जाप करना चाहिए.

3- सूर्य ग्रहण के तुरंत बाद कुछ खाना पीना नहीं चाहिए.

4- सूर्य ग्रहण के तुरंत बाद कभी भी कोई खुशहाली नहीं मनानी चाहिए.

5- सूर्य ग्रहण के बाद गर्भवती महिलाओं को चौराहे पर नहीं जाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)