Solar Eclipse 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2023) 20 अप्रैल को गुरुवार के दिन लगनेवाला है. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का समय सुबह 7.05 बजे शुरू होगा और ये दोपहर 12.39 बजे समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण एक खगोलिय घटना है लेकिन इसे धार्मिक रूप से अशुभ घटना माना जाता है. इस घटना से नकारात्मक प्रभाव आते हैं जो हमारे स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ता है. ऐसे में हमें सूर्य ग्रहण के दौरान और सूर्य ग्रहण के बाद काफी सावधानी बरतनी चाहिए.

Solar Eclipse 2023 गर्भवती महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत

साल का सूर्य ग्रहण कुछ लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है. वहीं कुछ लोगों के लिए ये काफी खराब समय ला सकता है. सबसे ज्यादा इस वक्त गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की जरूरत होती है. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए और न ही ग्रहण के समय घर से बाहर निकलना चाहिए. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्हें ग्रहण काल में सोना भी नहीं चाहिए साथ ही भोजन भी नहीं करना चाहिए. मान्याता है कि, गर्भवती महिलाएं अगर ऐसी गलतियां करती है तो बच्चे पर इसका प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः Surya Grahan 2023: 2 महीने का होगा सावन, लगेंगे 4 ग्रहण, जानें क्या होगा राशियों पर असर

साल का पहला सूर्य ग्रहण किसके लिए खराब होगा

मेष राशि- सूर्यग्रहण मेष राशि के लग्न में होगा तो इससे उन्हें शारिरिक कष्ट होनेवाला है. व्यापार में नुकसान भी हो सकते हैं .

वृषभ राशि- वृषभ राशिवालों के लिए तनाव बढ़ेगा और अनियंत्रित खर्च भी बढ़ेंगे. आपके सेहत पर भी असर हो. फिलहाल आप निवेश से दूर रहें.

सिंह राशि- सूर्य सिंह राशि का स्वामी होता है. इस वक्त आपको आपके अनुसार परिणाम नहीं मिलेंगे. प्रॉपर्टी में निवेश करने से थोड़ा बचें

कन्या राशि- कन्या राशिवालों के रिश्तों में तनाव होगा आप लड़ाई-झगड़े से बचें. अपने सेहत और करियर का ख्याल रखें.

तुला राशि- तुला राशि वालों के लिए दांपत्य जीवन में परेशानी होगी रिश्तों में थोड़ी खटास हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Surya Grahan 2023: 19 साल बाद लगनेवाले इस सूर्यग्रहण पर न करें ये गलतियां

साल का पहला सूर्य ग्रहण किसके लिए होगा अच्छा

मिथुन राशि- मिथुन राशिवालों के लिए ये शुभ योग है. आपका अटका हुआ पैसा वापस आ सकता है. आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी और आपकी तारीफ भी होगी.

कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए तरक्की का योग बन रहा है. परिवार खुशियां आएगी और करीबियों का समर्थन मिलेगा.

धनु राशि- धनु राशिवालों को नौकरी और प्रमोशन के योग बन रहा है. हालांकि आपको खर्चे पर लगाम लगाने की जरूरत है.

कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दिक्कतें दूर होगी. आपका समाज में सम्मान बढ़ेगा. हालांकि आपको किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करना चाहिए इससे ही कामयाबी मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)