Sawan Special Shiv Bhajans: सावन का महीना बहुत पावन होता है और इस महीने में लोग भगवान शंकर की पूजा भक्तिभाव से करत हैं. सावन के दिनों में हर दिन भगवान शंकर का होता है लेकिन सोमवार को विशेषकर उनकी पूजा की जाती है. भगवान शंकर की पूजा विधि बहुत सरल है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि महादेव बहुत ही भोलेभाले हैं और उनकी सरल से सरल पूजा करके भी उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. महादेव की पूजा अर्चना तो करना ही चाहिए साथ में शिव भजन को भी लगातार सुनना चाहिए. इससे मन भक्ति में जल्दी रम जाता है और लोग उन भजनों को काफी पसंद भी करते हैं.

यह भी पढ़ें: Shivling Puja Vidhi: शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय कौन सा मंत्र बोलें? यहां जानें पूजा विधि

सावन में सुने शिव जी के भजन (Sawan Special Shiv Bhajans)

भगवान शंकर की पूजा के दौरान एक से बढ़कर एक गाने बजाए जाते हैं. कुछ भजन इतने मधुर होते हैं जिन्हें सुनते ही माहौल बहुत खुशनुमा बन जाता है. यहां आपके लिए शिवजी के ऐसे ही भजन लेकर आए हैं जिन्हें आप लगातार सुन सकते हैं.

1.भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)

2.शिव कैलाशों के वासी (Shiv Kailasho Ke Vasi)

3.नमो नमो (Namo Namo)

4.शिव शंकर को जिसने पूजा (Shiv Shankar ko Jisne Puja)

5.मन मेरा मंदिर (Man Mera Mandir)

6.मेरे भोलेनाथ (Mer Bholenath)

7.सुबह-सुबह ले शिव का नाम (Subah Subah Le Shiv Ka Naam)

8.मेरा भोला है भंडारी (Mera Bhola Hai Bhandari)

9.मेरे बाबा (Mere Baba)

10.शिव समा रहे हैं (Shiv Sama Rahe)

यह भी पढ़ें: Happy Sawan 2023 Somwar Wishes: सावन के पहले सोमवार की भेजें शुभकामनाएं, महादेव की बरसेगी कृपा