Happy Sawan 2023 Somwar Wishes: 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. पहला सावन का सोमवार 10 जुलाई को पड़ा है. इस साल अघिकमास होने के कारण सावन दो महीने का पड़ रहा है और 31 अगस्त को सावन का महीना खत्म हो रहा है. सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं आप बेहतरीन मैसेज भेजकर करें. सावन का पहला सोमवार हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सावन के महीने में सोमवार के दिन महादेव की पूजा करना बहुत लाभकारी साबित होता है. चलिए आप भी इस दिन की शुरुआत शुभकामनाएं भेजकर करिए.

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2023 Date: कब है कामिका एकादशी? जानें पूजा विधि और महत्व

सावन के पहले सोमवार की भेजें शुभकामनाएं (Happy Sawan 2023 Somwar Wishes)

1.मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किए जा
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

2.हंस के पी जाओ, भांग का प्याला
क्या डर है जब साथ है डमरूवाला
अपने डमरूवाले, बम बम भोले
सावन के सोमवार की शुभकामनाएं

3.शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
हैप्पी सावन सोमवार

4.शिव मंदिर में सुबह घंटियों का है शोर
वो शोर भी मन को खींचता है तेरी ओर
सावन का हर दिन लगता है सुहावन
सावन सोमवार का है शिवभक्तों पर जोर
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

5.करुं क्यों फिक्र की मौत के बाद कहां जगह मिलेगी
जहां होगी मेरे महादेव की महफिल वहां मेरी रूह होगी
सावन का पहला सोमवार शुभ हो

सावन 2023 सोमवार कब कब है? (Sawan 2023 Somwar)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन साल का पांचवा महीना होता है और ये महीना भगवान शंकर को प्रसन्न करने का सबसे बेहतरीन महीना होता है. इस बार सावन मनाने के लिए दो महीने मिल रहे हैं और सोमवार के व्रत 8 पड़ने वाले हैं. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा और इस दिन विशेषरूप से पूजा-पाठ करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है. इसी तरह से सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को, तीसरा सोमवार 24 जुलाई को, चौथा सोमवार 31 जुलाई को, पांचवा सोमवार 7 अगस्त, छठवां सोमवार 14 अगस्त को, सातवां सोमवार 21 अगस्त को और आठवां सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Somwar: सावन का पहला सोमवार आज, जानें 8 में से कौन-कौन से व्रत होंगे प्रभावशाली