Sawan 2023 Somwar: 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है और अब सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है. इस साल अधिकमास होने के कारण 8 सोमवार के व्रत होंगे और भक्त इन दिनों महादेव की पूजा करेंगे. शास्त्रों के अनुसार, सावन के सोमवार की पूजा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं. सावन का महीना बहुत ही पवित्र होता है और सावन के सभी सोमवार प्रभावशाली होते हैं. इस बार 8 सावन के सोमवार पड़ेंगे लेकिन सभी प्रभावशाली नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: 72 Hoorain Box Office Collection Day 3: फिल्म 72 हूरें नहीं दिखा पाई कमाल, निराशा भरी रही तीसरे दिन की कमाई

सावन के 8 में से कौन सा व्रत होगा प्रभावशाली? (Sawan 2023 Somwar)

अधिकमास लगने के कारण इस साल सावन दो महीने का है. सावन के सोमवारी व्रत भी दो चरणों में पूरे होंगे. इसमें पहला चरण 4 जुलाई से 17 जुलाई कर रहेगा. इन 15 दिनों की अवधि में पंचांग के अनुसार, सावन का महीना की कृष्ण पक्ष रहने वाली है. इसके बाद अगले 15 दिन यानी सावन महीने का शुक्ल पक्ष 17 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगा. इन्हीं दोनों चरणों की तिथियों में पड़ने वाले सोमवार ही मान्य होंगे. वो तिथियां कुछ ऐसी हैं-

  • सावन का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई को पड़ेगा.
  • सावन का दूसरा सोमवार व्रत 17 जुलाई को पड़ेगा.
  • सावन का तीसरा सोमवार व्रत 21 अगस्त को पड़ेगा.
  • सावन का चौथा सोमवार व्रत 28 अगस्त को पड़ेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये चार सोमवार साधारण दिनों में हैं जो सही दिनों के हैं और मान्य भी हैं. लेकिन इसके अलाव 4 सावन के सोमवार अधिकमास या मलमास में होंगे. जिनकी तारीख 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त और 21 अगस्त को है. अधिकमास हर तीन सालों में लगता है. इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास कहते हैं. जिस चंद्र मास में सूर्य संक्रांति नहीं होती उसे अधिकमास कहते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Neeyat Box Office Collection Day 3: फिल्म नीयत की कमाई में इजाफा, जानें 3 दिनों का कलेक्शन