Kamika Ekadashi 2023 Date: सावन का महीना बहुत ही पवित्र होता है ये तो सभी जानते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर और माता पार्वती धरती पर भ्रमण के लिए आते हैं. वहीं भगवान विष्णु सावन के समय क्षीर सागर में योग निद्रा में विलीन होते हैं. ऐसी मान्यता है कि चातुर्मास की एकादशी पर विष्णु जी की पूजा करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. चातुर्मास की एकादशी को ही कामिका एकादशी कहते हैं. इस साल कामिका एकादशी में कई शुभ योग हैं जिससे व्रत रखने वाले को सौभाग्य प्राप्त होगा. चलिए आपको कामिका एकादशी के बारे में सभी जानकारी आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Somwar: सावन का पहला सोमवार कल, जानें 8 में से कौन-कौन से व्रत होंगे प्रभावशाली

कब है कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi 2023 Date)

सावन कृष्ण कामिका एकादशी तिथि की शुरुआत 12 जुलाई 2023 की शाम 5 बजकर 59 मिनट पर होगी. वहीं सावन कृष्ण कामिका एकादशी तिथि की समाप्ति 13 जुलाई 2023 की शाम 6 बजकर 24 मिनट पर होगी. ऐसे में सावन में पड़ने वाले कामिका एकादशी व्रत की तिथि 13 जुलाई दिन गुरुवार को पड़ेगी जो अतिउत्तम दिन है. व्रत का पारण 14 जुलाई की सुबह 5 बजकर 32 मिनट किया जाएगा. इस दिन शूल योग बुधादित्य योग का निर्माण भी होगा. शूल योग 12 जुलाई की सुबह 9 बजकर 40 मिनट से लेकर 13 जुलाई की सुबह 8 बजकर 53 मिनट तक होगा. ऐसे में मान्यता है कि इस दिन पीले वस्त्र ही पहने और पीली वस्तुओं को ही ग्रहण करें.

यह भी पढ़ें: Sawan Important Dates: सावन की इन विशेष 14 तारीखों को कर लें नोट, विधि विधान से पूजा-पाठ करने से होगी खुशियों के साथ धन की वर्षा!

कैसे करें कामिका एकादशी की पूजा? (Kamika Ekadashi Puja Vidhi)

सावन के महीने में पड़ने वाली एकादशियों को पर्व कहते हैं. एकादशी के दिन स्नान करने के बाद पवित्र हो जाएं और पूजा स्थल पर अपने व्रत का संकल्प भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने लें. ऐसा इसलिए क्योंकि एकादशी व्रत भगवान विष्णु को ही समर्पित है. इसके बाद श्रीहरि के लिए पंचामृत बनाएं और केसर मिश्रित जल से अभिषेक भी करें. षोडोपचार विधि से पूजा करना शुभ होगा जिसे आप किसी विशेषज्ञ से पूछकर कर सकते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप करें और कामिका एकादशी व्रत कथा (Kamika Ekadashi Vrat Katha) जरूर सुनें. इस व्रत के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद जरूरतमंदों को भी भोजन कराएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Sawan Dont’s In Hindi: सावन में इन 6 कामों को लेकर लोग होते हैं परेशान, सही और सटीक जानकारी से दूर कर लें अपना Confusion!