Sawan 2023 Last Somwar: 4 जुलाई को सावन का महीना शुरू हुआ था और अब 31 अगस्त को खत्म होने वाला है. इस साल सावन 59 दिनों का था क्योंकि सावन के बीच में एक महीने का अधिकमास लगा जो हर तीन सालों पर लगता है. 28 अगस्त यानी आज सावन का आखिरी सोमवार है और इस दिन की पूजा बेहद शुभ है क्योंकि इसी दिन अगस्त महीने का आखिरी प्रदोष व्रत (August 2023 Pradosh Vrat) भी पड़ा है. सावन के आखिरी सोमवार पर आपको कुछ उपाय करने चाहिए जिससे आपका आने वाला समय सुधर जाए. साथ ही इस दिन 5 राशि वालों पर महादेव की कृपा भी होने वाली है. चलिए आपको इन सभी बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Sawan Last Somwar Wishes: सावन के आखिरी सोमवार पर लोगों को भेजें शुभकामनाएं भरी मैसेज

सावन के आखिरी सोमवार की विधिवत करें पूजा (Sawan 2023 Last Somwar)

सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है और प्रदोष व्रत भी महादेव के लिए ही किया जाता है. ऐसे में जब भी सोमवार के दिन प्रदोष पड़ता है तो उसे सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) कहते हैं. सावन के आखिरी सोमवार और सोम प्रदोष व्रत के दिन 5 राशियों का भला होगा. हालांकि सच्चे मन से जो भी महादेव की पूजा करते हैं उनका भला वैसे भी हो जाता है. 28 अगस्त के दिन सुबह महादेव की विधिवत पूजा करें और साथ ही इन राशियों के जीवन में क्या होना है यहां बताते हैं.

मेष राशि (Aries)

इन राशि के जातकों ने अगर सावन के सभी सोमवार के व्रत रखे हैं तो उनके लिए कुछ नया आने वाला है. महादेव उनकी मेहनत का फल अब उन्हें देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बस आपको जरूरतमंदों की मदद करनी होगी और कुछ भूखों को खाना खिलाना होगा. ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं महादेव पूरी करेंगे.

मिथुन राशि (Gemini)

इन राशि के जातकों में दान-पुण्य को लेकर खूब उत्साह देखने को मिलता है. अगर आपने सावन के महीने में महादेव की हर दिन पूजा की है तो आपको उसका फल अब मिलेगा. भूखों को खाना खिलाने से महादेव प्रसन्न होते हैं और आपको ऐसा करना अच्छा लगता है. ऐसे में अगर आपको अपनी इच्छाओं को पूरा करना है तो अपनी सामर्थ्य अनुसार भूखों को भोजन कराएं.

सिंह राशि (Leo)

इन राशि के जातकों को भगवान शंकर के मंदिर जाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए. भगवान शंकर में विश्वास रखने वालों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता है और इन राशि के जातकों को ये बात बखूबी मालूम है. किसी शुभ समाचार के मिलने की आशंका है लेकिन स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाना शुभ होगा? जान लें सटीक तारीख के साथ शुभ मुहूर्त

तुला राशि (Libra)

इन राशि के जातकों के लिए सावन का आखिरी सोमवार बेहद शुभ है. नौकरी पेशा लोगों को तरक्की मिलेगी लेकिन अगर आपने मेहनत के बिना तरक्की मांगी तो आपको निराश होना पड़ेगा. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और दोस्तों में अपनापन बढ़ेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)

इन राशि के जातकों ने अगर सावन के आखिरी दिनों में महादेव की पूजा पूरे मन से की तो उनकी कृपा आपके ऊपर बरसेगी. इन लोगों के मेहनत का फल अब उन्हें मिलेगा और कार्यक्षेत्र में शुभ फल की प्राप्ति होगी. घर-परिवार में अपनापन और बढ़ेगा साथ ही किसी खास के जीवन में आने की उम्मीद है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Last Monday Upay: सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये 4 अचूक उपाय, कष्ट होंगे दूर और होगी पैसों की वर्षा!