Sawan 2023 Last Monday Upay In Hindi: भगवान शिव को अतिप्रिय माना जाने वाला सावन का महीना अब अपने समापन की ओर अग्रसर है. 4 जुलाई को प्रारंभ होने वाला यह पवित्र महीना 31 अगस्त से समाप्त होने जा रहा है. इस बार अधिक मास के चलते सावन का महीना 2 महीने का हुआ है. आपको बता दें कि सावन के महीने में सोमवार का बहुत ही खास महत्व माना जाता है. एक माह में 4 सावन महीने पड़ते हैं, लेकिन इस बार दो सावन महीने के चलते 8 सावन के सोमवार हैं. ऐसे में सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ने वाला है. सावन का आखिरी सोमवार होने के चलते यह दिन बहुत ही खास हो जाता है. इस दिन कुछ खास उपाय (Sawan 2023 Last Monday Upay) कर के अपना कल्याण किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Last Somwar 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं, जान लें पूजा पाठ करने से मिलेगा 3 गुना फल

अगस्त में प्रदोष व्रत कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार सावन के आखिरी सोमवार यानी 28 अगस्त 2023 को सोम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. ऐसे में इस दिन का महत्व और भी ज्यादा हो जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय कर के भोलेनाथ की विशेष कृपा पाई जा सकती है. इनमें सबसे पहला ये है कि सावन को आखिरी सोमवार को सुबह जल्दी उठें और नित्य क्रिया के बाद स्नानादि करके महादेव का विधि विधान से पूजन करें.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej Wishes for Wife in Hindi: हरियाली तीज पर अपनी पत्नी को भेजें शुभकामनाएं, मनाएं ये प्यार का त्योहार

1- आर्थिक लाभ के लिए

शिव जी को बेल पत्र बेहद प्रिय माना गया है. माना जाता है कि बेल का पेड़ शिव जी का साक्षात रूप होता है और इसकी जड़ों में लक्ष्‍मी जी वास होता है. यदि सावन में बेल के पेड़ के नीचे शाम के समय गाय के घी का दीपक जलाया जाए, तो आपकी आर्थिक समस्याएं खत्म होने लगती हैं और आपके पास धन आगमन होता है.

2- समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए

सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर बेल पत्र के पेड़ की जड़ की थोड़ी सी मिट्टी घर ले आएं और रोज उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं. आपके जीवन से धीरे धीरे सभी समस्याएं समाप्त होने लगेंगी.

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

3- नौकरी/व्यवसाय में लाभ

अगर आपको लग रहा है कि आपकी नौकरी और व्यापार में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है, तो आपको बेल के पेड़ की जड़ों में गाय का दूध चढ़ाना चाहिए और साथ में शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए. आपको शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम मिलना शुरु हो जाएंगे.

4- मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए उपाय

सावन के लास्ट सोमवार के अवसर पर आपको बेल पत्र पर सफेद चंदन से ऊं लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करना है. ऐसा करते करते आपको कम से कम 21 बेल पत्र चढ़ाने हैं. आप देखेंगे कि आप भगवान भोलेनाथ के समक्ष जो भी मनोकामना रखेंगे, वह पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)