सावन का महीना इस बार 4 जुलाई को शुरु हो गया था, जो कि 30 अगस्त तक माना जा रहा है. इस बार का सावन का महीना 2 महीना (Sawan Last Somwar 2023) का रहा है. ऐसा अधिक मास के कारण हुआ है. आपको बता दें कि सावन के महीने में सावन के सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यतानुसार, इस दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर के उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. इस बार सावन का आखरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है. ऐसे में इस दिन कुछ खास काम कर के अपने जीवन का कल्याण किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej Wishes for Wife in Hindi: हरियाली तीज पर अपनी पत्नी को भेजें शुभकामनाएं, मनाएं ये प्यार का त्योहार

2023 में आखिरी सावन सोमवार कब है?

इस साल सावन महीने में कुल 8 सोमवार पड़ें हैं, जिसमें 4 सावन महीने के और 4 अधिकमास के होंगे. आपको बता दें कि वैसे तो सावन में हर सोमवार का विशेष महत्व होता है, लेकिन बात जब पहले और आखरी सोमवार (Sawan Last Somwar 2023) की हो, तो यह महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इस दिन भारी संख्या में लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना का हिस्सा बनते हैं. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को देखने को मिला था. बात करें सावन के आखिरी सोमवार की तो, 28 अगस्त 2023 को सावन महीने का आखिरी सोमवार पड़ेगा. इस दिन सावन महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इसी दिन सोम प्रदोष व्रत भी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

सावन के आखिरी सोमवार पर कौन से योग बन रह हैं?

आखिरी सावन सोमवार का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन सावन माह का आखिरी सोमवार होने के साथ ही प्रदोष व्रत भी है. सावन महीना, सोमवार व्रत और प्रदोष व्रत सभी भगवान शिव की पूजा के लिए ही समर्पित है. इसके अलावा आखिरी सोमवार पर बनने वाले योग इस दिन को और भी ज्यादा खास बना रहे हैं. जी हां, इस दिन एक साथ तीन संयोग बनने के चलते भोलेनाथ की पूजा पाठ करने से आपको तीन गुना फल की प्राप्ति होगा. वहीं इस दिन सर्वार्थसिद्धि और त्रिपुष्कर योग भी बन रहे हैं.