Hartalika Teej Wishes for Wife in Hindi: हिंदू कैलेंडर में हर व्रत-त्योहार का खास महत्व बताया गया है. हर तिथि पर कोई ना कोई त्योहार या व्रत जरूर पड़ता है. सावन के महीने में हरियाली तीज का खास महत्व होता है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पूजा पाठ करती हैं. सावन के महीने में महादेव की पूजा करते हैं और हरियाली तीज पर महादेव की पूजा ही की जाती है. महादेव के साथ माता पार्वती की प्रतीमा की भी पूजा की जाती है. सावन महीने के शुक्ल पक्ष में ही हरियाली तीज पड़ती है जिसमें सुहागिन महिलाएं अपने पति और संतान के लिए व्रत रखती हैं और विधिवत पूजा पाठ करती हैं. इस दिन पति को अपनी पत्नियों को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहिए जिससे ये दिन प्यार भरा बन सके.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023 Don’ts: हरियाली तीज पर क्या नहीं करना चाहिए? जान लें वरना नहीं मिलेगा व्रत का संपूर्ण फल
हरियाली तीज पर पत्नी को भेजें शुभकामनाएं (Hartalika Teej Wishes for Wife in Hindi)
1.हरियाली तीज का त्योहार है
गुजियों की बहार है, पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलों में सबके प्यार है, हरियाली तीज शुभकामनाएं
2.आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार
Happy Hariyali Teej 2023
3.मां पार्वती आप पर और उसके
परिवार पर अपनी कृपा हमेशा
बनाए रखे,इस हरियाली तीज आप की
सारी मनोकामनाएं पूरी हो तीज की शुभकामनाएं
4.मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हैप्पी हरियाली तीज 2023
5.तीज है उमंगों का त्योहार
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार
दिल से आप सभी को तीज मुबारक,
प्यारा सा है ये तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
6.चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक तीज का त्योहार
मेरी प्रिय पत्नी तुम्हे ये त्योहार मुबारक
7.ईश्वर आप दोनों के जीवन में प्रेम बरसाये
इस हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी पत्नी तुम्हारे ये व्रत सफल हो
हैप्पी तीज मेरी प्रिय
हरियाली तीज की पूजा विधि (Hariyali Teej Puja Vidhi)
हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा की पूजा की जाती है. सावन के महीने में हरे रंग की बहार होती है क्योंकि महादेव को हरा रंग प्रिय है. इसलिए हरियाली तीज पर महिलाएं हरी चूड़ियां, हरी साड़ी और हरी चीजों को प्राथमिकता देती हैं. इस दिन महिलाएं साज-सज्जा करती हैं और व्रत का संकल्प लेती हैं. दिनभर कुछ भी खाती-पीती नहीं हैं और रात में हरियाली तीज व्रत कथा पढ़ने और आरती के बाद ही कुछ खाती-पीती हैं. इस पूजा को बहुत ही श्रद्धा और विधि के साथ करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी