Sant Ravidas Jayanti 2023 SMS in Hindi: हिंदू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष माघ माह की पूर्णिमा तिथि को संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti 2023) मनाई जाती है. इस वर्ष 5 फरवरी 2023 को संत रविदास जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविदास एक संत और भारतीय कवि थे. उन्होंने भक्ति आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. संत रविदास जी (Sant Ravidas Jayanti 2023 SMS in Hindi) रैदासजी के नाम से भी मशहूर हैं. संत रविदास जी की जयंती के दिन अधिक संख्या में लोग उनके जन्म स्थान पर एकत्रित होकर भजन-कीर्तन करते हैं और रैलियां निकालते हैं. इसके अलावा लोग उनके बताए अनमोल विचारों पर चलने का भी प्रण लेते हैं. आप इस खास अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नीचे दिए गए बधाई मैसेज भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sant Ravidas Jayanti 2023: कौन थे संत रविदास? जानें उनकी शिक्षा और दोहे अर्थ सहित

संत रविदास जयंती 2023 पर अपने करीबियों को भेजें ये बधाई मैसेज (Sant Ravidas Jayanti 2023 SMS in Hindi)

1. जाति-जाति में जाती हैं,
जो केतन के पात,
रैदास मनुष ना जुड़ सके,
जब तक जाती न जात
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

2. भला किसी का नहीं कर सकते,
तो बुरा किसी का मत करना,
फूल जो नहीं बन सकते तुम,
तो कांटा बनकर भी मत रहना
गुरु रविदास जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Happy Guru Ravidas Jayanti Photo Wishes in Hindi: रविदास जयंती पर अपने प्यारों को भेजें ये फोटो वाले बधाई संदेश

3. मन चंगा तो कठौती में गंगा,
संत परंपरा के महान योगी,
परम ज्ञानी संत श्री रविदास जी,
आपको कोटि-कोटि नमन
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

4. आज का दिन है खुशियों भरा, आपको और पूरे परिवार को,
संत गुरु रविदास जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Sant Ravidas Jayanti 2023 Wishes and Quotes in Hindi: संत रविदास जयंती पर अपनों को भेजें ये संदेश, ऐसे दें शुभकामनाएं

5. गुरु जी मैं तेरी पतंग,
हवा में उड़ जाऊंगी,
अपने हाथों से ना छोड़ना डोय
वरना मैं कट जाऊंगी
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं