Paush Amavasya 2022 Upay In Hindi: सनातन धर्म में अमावस्या का अपना विशेष महत्व माना जाता है. आपको बता दें कि कृष्ण पक्ष का आखिरी दिन अमावस्या तिथि होती है. इस दिन स्नान-दान का खास महत्व बताया गया है. हर माह में एक अमावस्या पड़ती है. गौरतलब है कि पौष माह में पड़ने वाली अमावस्या को पौष अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस अमावस्या को पितरों की लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना गया है. मान्यता है कि पौष माह में पड़ने वाली अमावस्या पर किए गए तर्पण और श्राद्ध से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

यह भी पढ़ें:  Masik Shivratri December 2022 Wishes: मासिक शिवरात्रि पर अपने प्रियजनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

ज्योतिष विद्वानों की मानें, तो इस बार पड़ने वाली पौष अमावस्या के दिन खास संयोग बन रहा है. दरअसल, इस बार पौष अमावस्या 23 दिसंबर को पड़ रही है. इस दिन शुक्रवार होने के कारण चलते इस संयोग को और भी खास और शुभ माना जा रहा है. ज्योतिषीयों के अनुसार, इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ कुछ उपाय आदि करने से व्यक्ति के सभी तरह के कष्ट मिट जाएंगे और उसके साथ-साथ उसे सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होगी. तो चलिए जानते हैं पौष अमावस्या के दौरान किए जाने वाले कुछ खास लाभकारी उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2022: मासिक शिवरात्रि पर कैसे करें शिव पूजन? यहां जानें

पौष अमावस्या शुभ मुहूर्त 2022

हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार पौष अमावस्या की तिथि 22 दिसम्बर 2022, गुरुवार शाम 07 बजकर 13 मिनट से प्रारंभ होकर 23 दिसम्बर 2022, शुक्रवार की दोपहर 03 बजकर 46 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, इस बार पौष अमवस्या 23 दिसंबर को मनाई जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri पर भगवान शिव को अर्पित करें ये 4 चीजें, सभी कष्ट होंगे दूर

पौष अमावस्या पर किए जाने वाले खास लाभकारी उपाय –

1- पीपल के पेड़ का पूजन होता है कल्याणकारी

पौष अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना बहुत लाभकारी होता है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से पीपल के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जिसके फलस्वरूप आपके घर में सुख समृद्धि के साथ धन का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Budh Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत पर करें 5 उपाय, जीवन में मिलेगी तरक्की

2- अष्ट लक्ष्मी की विधि विधान से करें पूजा

पौष अमावस्या की रात में किए गए उपाय बहुत ही कल्याणकारी होते हैं. इस दिन रात में आपको स्नान करने के बाद विधि विधान से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद आपको  ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा ।।’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपको धन लाभ होने के साथ साथ हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: नए साल के मौके पर घर ले आएं ये 5 शुभ चीजें, सुख-समृद्धि के साथ मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

3- दान करने से मिलता है भगवान के साथ पितरों का आशीर्वाद

अमावस्या के दिन दान करने का विशेष महत्व रहा है. लेकिन पौष अमावस्या के दिन किया गया दान, आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता है. ऐसा करने से आपको भगवान के साथ-साथ अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिसके परिणामस्वरूप आपको हर तरफ से लाभ प्राप्त होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)