हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) के मुताबिक, 9 दिसंबर 2022 (Paush Month Start Date) से पौष माह या पूस का महीना शुरू हो गया है. इस माह की पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होता है. इसी वजह से इस महीने को पौष और पूस के नाम से जाना जाता है. इस माह में सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि पौष माह में सूर्य देव की पूजा (Puja) करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.हिन्दू मान्यता के मुताबिक पौष माह में ऐसे कई कार्य भी होते हैं जो हमें नहीं करना चाहिए. चलिए देखते हैं इस माह में कौन- कौन से काम नहीं करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन करें इन 3 पेड़ों की पूजा, खुल जाएंगे धन के द्वार

पौष माह में न करें मांगलिक कार्य

पौष का माह सगाई और शादी विवाह समेत आदि मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है. इस वजह से ऐसे शुभ काम इस महीने में नहीं करने चाहिए .

यह भी पढ़ें: Paush Month 2022 Festival Calendar: पौष माह में कौन सा व्रत-त्योहार किस दिन मनाए जाएंगे, देखें लिस्ट

पौष माह में न करें इन चीजों का सेवन

पौष माह में बैंगन, मूली, फूल गोभी, मसूर की दाल, उड़द, मांस और मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.साथ ही शक्कर खाने से बचना चाहिए.

नए कार्य की न करें शुरुआत

इस माह में बिज़नेस की शुरुआत करना अशुभ माना जाता है.

नमक का सेवन

इस महीने में नमक का सेवन भी कम से कम करें.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: तरक्की के हैं ये 5 राज, जिसने अपनाया वो बना राजा! जानें क्या है वो

पौष माह का महत्व

मान्यता है कि सूर्य देव की पूजा और अर्घ्य देने से धन, धान्य, सुख और संतान में बढ़ोतरी का लाभ मिलता है. इस महीने के हर रविवार को सूर्य देव की पूजा करें और उसके बाद गुड़, काले तिल और चावल आदि का दान करना चाहिए.

सूर्य देव को पूजा के दौरान तिल की खिचड़ी और चावल का भोग लगाना चाहिए. अगर आप रोजाना सूर्य देव की पूजा नहीं कर सकते हैं तो रविवार को जरूर करें. मान्यता है कि इससे तेज, बल, बुद्धि और पराक्रम में वृद्धि होगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.