Amavasya in November 2023 Date: इस साल अधिकमास पड़ा जो हर तीन साल पर आता है. इस वजह से कार्तिक का महीना पूरे नवंबर रहने वाला है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल में 12 अमावस्या तिथि पड़ती हैं और हर महीने के कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन अमावस्या तिथि होती है. इस साल नवंबर में कार्तिक अमावस्या पड़ी है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या के दिन ही दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल ये दिन 12 नवंबर को कार्तिक मास की अणावस्या है और इस दिन का विशेष महत्व भी शास्त्रों में बताया गया है. चलिए आपको नवंबर में पड़ने वाली अमावस्या का शुभ मुहूर्त, दिन और तारीख के बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Shukra Pradosh Vrat 2023: कार्तिक मास का पहला प्रदोष व्रत कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त के साथ महत्व

नवंबर 2023 में अमावस्या कब? (Amavasya in November 2023 Date)

12 नवंबर की दिवाली का महापर्व है जिसमें पूरा देश रौशनी में डूबा होगा. कार्तिक अमावस्या के दिन ही दिवाली का त्योहार मनाया जाता है तो ऐसे में 12 को दिवाली और 13 नवंबर को कार्तिक अमावस्या मनाई जाएगी ऐसा क्यों? अगर ये सवाल आपके मन में भी है तो आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या की तिथि 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को दोपहर 2.44 बजे से शुरू होगी जिसका समापन 13 नवंबर की दोपहर 02.56 बजे होगा. कार्तिक माह में सूर्योदय से पूर्व स्नान करने का विधान बताया गया है और तिथि में ही कार्तिक अमावस्या का स्नान करना चाहिए. स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 4.56 बजे से सुबह 5.59 बजे तक है. ऐसे में कार्तिक अमावस्या की पूजा भी 13 नवंबर दिन सोमवार को की जाएगी और उसा अभिजित मुहूर्त सुबह 11.44 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक है. दिवाली की पूजा रात में होती है इसलिए दिवाली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा.

क्या है कार्तिक अमावस्या का महत्व? (Kartik Amavasya Significance)

पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि हिंदू धर्म में कार्तिक अमावस्या का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करने आती हैं. वे जिस घर में शांत वातावरण, स्वच्छता और प्रकाश देखती हैं वहां प्रवेश कर जाती हैं.देवी के स्वागत में भक्त भजन-कीर्तन, जप, हवन, स्त्रोत-पाठ करते हुए रात में जागरण करते हैं. ऐसी जगहों पर धन-संपत्ति की अधिष्ठात्रि विष्णुप्रिया लक्ष्मी विश्राम करने लगती हैं. परिवार को धन-समृद्धि के परिपूर्ण रहने का मां लक्ष्मी आशीर्वाद देती हैं. वहीं अमावस्या में स्नान का विशेष महत्व है तो इसे 13 नवंबर की सुबह शुभ मुहूर्त में करें लाभ होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए? जान लें सटीक जानकारी होगा लाभ ही लाभ