Osho Quotes In Hindi; ओशो, जिनको आचार्य रजनीश या भगवान रजनीश के नाम से भी जाना जाता है. ओशो एक भारतीय विचारिक, धर्मगुरु थे, जिनके विचारों को मनाने वाले पूरी दुनियां में फैले हैं. ओशो ने धार्मिक रूढ़िवाद की आलोचना की जिस वजह से उनके विचारों की निंदा भी हुई.

उन्होंने मानव कामुकता के प्रति एक ज्यादा खुले रवैया की वकालत की, जिसके कारण वे भारत तथा पश्चिमी देशों में भी आलोचना के पात्र रहे. हालांकि, बाद में उनका यह दृष्टिकोण दुनियां में लोगों ने अपनाया.

यह भी पढ़ें: बुढ़वा मंगल पर कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और महत्व

ओशो ने जीवन, मृत्यु, प्रेम, दुख, मोक्ष के विषय में बेहद सरलता से जिंदगी जीने के नजरिए को बदल देने वाली बातें कही है. ओशो के वो 10 अनमोल विचार, जो आपके जीने का नजरिया बदल देंगे. 

* केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं.

* यहां कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है. हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है.

उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाए. उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाए. उस तरह चलिए जिस तरह खुशी आपको चलाए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन की ये 4 चीजें कभी किसी को न दें, वरना हो सकते हैं कंगाल

सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है. इसके उलट, सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है.

जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है, आपकी मृत्यु हो जाती है- क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा, ना कोई आनंद और ना कोई अचरज. अब आप एक मृत जीवन जियेंगे.

आप वो बन जाते हैं जो आप सोचते हैं कि आप हैं.

कभी ये मत पूछो, “मेरा सच्चा दोस्त कौन है?” पूछो- “”मैं किसी का सच्चा दोस्त हूं?” ये सही प्रश्न है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात में तकिए के नीचे रखें ये चीज, धनवर्षा होने के साथ चमक जाएगी आपकी किस्मत!

जितनी ज्यादा गलतियां हो सकें उतनी ज्यादा गलतियां करो. बस एक बात याद रखना ‘फिर से वही गलती मत करना’ और देखना, तुम प्रगति कर रहे होगे.

जिन्दगी में आप जो करना चाहते है, वो जरूर कीजिये, ये मत सोचिये कि लोग क्या कहेंगे, क्योंकि लोग तो तब भी कुछ कहते है, जब आप कुछ नहीं करते.

अगर आपको कुछ बुरा करना है, तभी ताकत की आवश्यकता है, वरना अच्छे काम के लिए तो प्यार ही पर्याप्त है.