Navpancham Rajyog: ग्रहों की दशा और दिशा कब बदल ये कहना मुश्किल होता है. ग्रहों की स्थिति बदलने से कभी हमें लाभ होता है तो कभी बड़ा नुकसान भी होता है. कुछ संयोग सालों बाद आती है. ऐसा ही शुभ राजयोग 300 साल (Navpancham Rajyog) बाद बन रहा है. मौजूदा समय में सूर्य, मंगल और शनि जैसे बड़े ग्रहों की स्थिति अच्छे संकेत दे रही है. ग्रहों की ये स्थिति एक बेहद लाभकारी राजयोग का निर्माण कर रही है. ज्योतिषविदों की माने तो मंगल और शनि की विशेष स्थिति ने नवपमंच राजयोग बन रहा है. यह शुभ राजयोग करीब 300 साल बाद बन रहा है.

Navpancham Rajyog कैसे बन रहा है

ज्योतिषविदों के अनुसार, मौजूदा समय में मंगल मिथुन राशि और शनि कुंभ राशि में हैं. शनि से मंगल पंचम और मंगल पंचम और मंगल से शनि नवम भाव में होने से नवपंचम राजयोग बन रहा है.

यह भी पढ़ेंः Vikat Sankashti Chaturthi पूजा करने में भूलकर भी ये 5 गलती न करें, संतान के लिए होती है पूजा

इन 4 राशियों को लाभ

मेष राशि

मेष राशि वालों के व्यापार और करियर में लाभ होगा और तेजी से आगे बढ़ेगा. मेष राशि वालों की आय में वृद्धि होने की संभावना है, जिसके वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशिवालों के लिए यह समय पदोन्नति के लिए अच्छा है. आपकी कमाई और खर्च दोनों ही संतुलन बना रहेगा. इस वक्त आपको भाग्य का पूरा साथ मिलता दिखेगा. परिवार के सदस्यों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा. मेहनत से खूब धन मिलेगा और आपका बैलेंस मेंटेन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः मई-जून में खूब हैं शादी के शुभ मुहूर्त, इस दिन से शुरू होगा बैंड-बाजा-बारात

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. किसी पुराने निवेश से आपको बड़ा वित्तीय लाभ मिल सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. व्यवसाय या प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों के लिए समय बहुत ही उत्तम रहेगा. जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा.घर में कोई शुभ कार्य भी संपन्न हो सकता है.