Shaadi Muhurat May-June 2023: हिंदू धर्म में शादियां शुभ मुहूर्त में ही की जाती हैं. वैसे तो हर कार्य के लिए शुभ मुहूर्त की ही जरूरत होती है. शादी हो या मुंडन, अंतिम संस्कार हो या बसरी सबकुछ शुभ मुहूर्त पर आधारित होता है. लेकिन खरमास के महीनों में शादियां नहीं या कोई शुभ काम नहीं होते हैं. 15 मार्च को खरमास लगा था जो एक महीने तक चलता है और अब ये 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. इसके बाद से शुभ कार्य किये जा सकते हैं लेकिन अप्रैल में शादियों का कोई मुहूर्त नहीं है. चलिए आपको ये खबर विस्तार से बताते हैं और मई-जून में शुभ मुहूर्त की तारीखें भी बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Budh Ast 2023 Rashifal: अप्रैल माह में बुध ग्रह हो जाएगा अस्त, इन 4 राशियों वाले जातक तुरंत हो जाएं सतर्क!

मई-जून में शादियों के शुभ मुहूर्त (Shaadi Muhurat May-June 2023)

हिंदू पंचांग के अनुसार, 15 मार्च की सुबह 6.34 मिनट पर सूर्य के मीन राशि में गोचर प्रवेश किया और उसी के साथ खरमास शुरू हुआ. इसका समापन 14 अप्रैल की दोपहर 2.59 बजे खत्म हो जाएगा. ऐसा तब होगा जब सूर्य मेश राशि के गोचर में प्रवेश करेगा. इसी के साथ शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. उसमें शादी, मुंडन संस्कार, गृह-प्रवेश, सगाई, नया कारोबार शुरू करने जैसे शुभ काम होने लगेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बार अप्रैल 2023 में शादी का कोई मुहूर्त नहीं है. मई के महीने में शादी करने का शुभ मुहूर्त 2 ,3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को रहेगा. मई में शादी करने के 17 शुभ मुहूर्त हैं.

वहीं अगर जून 2023 की बात करें तो इस महीने शादी के शुभ मुहूर्त 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को रहेंगे. जून में शादी करने के 11 शुभ मुहूर्त हैं. वहीं 14 जुलाई तक शादियों का सीजन रहता है उसके बाद फिर एक महीने का खरमास लग जाता है. हालांकि हिंदू धर्म में अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भी शादियां नहीं होती हैं. इसके बाद नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च के महीनों में शादी के शुभ मुहूर्त निकलते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शनिदेव का राहु में प्रवेश करने के साथ बढ़ेगा इन 4 राशि वालों का वैभव, छप्पड़ फाड़कर होगी धनवर्षा!