Malmas Ke Upay In Hindi: भगवान विष्णु को प्रिय माने जाने वाले मलमास या अधिक मास महीने की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है. यह महीना 16 अगस्त तक चलने वाला है. इस महीने में किसी भी प्रकार के शुभ एवं मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. इसके अलावा इस महीने में बहुत सारे नियम कानूनों का भी पालन करना पड़ता है. जिनका पालन न करना आपको भारी पड़ सकता है. इस महीने में हमें ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ व भगवान का स्मरण करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बरसती है. मलमास में कुछ टोटके (Malmas Ke Upay) कर के जीवन में खुशियां और सुख समृद्धि पाई जा सकती है. तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas Sawan Somwar 2023: अधिकमास का पहला सोमवार आज, क्या इसमें मान्य होंगे सावन के सोमवारी व्रत?

मलमास के दौरान किए जाने वाले उपाय –

1- मलमास में रोजाना भगवान विष्णु की पूजा आराधना और हरि के नाम का हवन करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. मलमास (malmas ke upay in hindi ) के दौरान भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन करने से आप पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है.

2- मलमास (malmas ke totke in hindi ) के दौरान पवित्र ग्रंथ राम चरित्र मानस, श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यतानुसार, ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है. इसके साथ ही आपको जीवन में सत्या मार्ग की प्राप्ति हो सकती है. इसके साथ ही व्यक्ति को मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Kalava on Tulsi Plant: तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से क्या होता है? जानें इसकी धार्मिक मान्यता

3- मलमास (malmas ke totke) में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के साथ साथ विष्णु सहस्त्रनाम का जप करना बहुत ही लाभप्रद माना गया है. इसके साथ ही हर रोज जल में दूध मिलाकर तुलसी को अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा करने से घर में सौभाग्य और खुशियों का आगमन होता है.

4- मलमास के दिनों में स्नान व ध्यान करने के बाद हर रोज तुलसी की मिट्टी का तिलक करना बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही साधक के पास धन आगमन के नए नए मार्ग खुलते हैं.

यह भी पढ़ें: Malmas Alert: मलमास में क्या नहीं करना चाहिए? जान लें तो कई पाप करने से बच जाएंगे आप

5- पुराणों के अनुसार, मलमास को भगवान विष्णु ने ब्रज क्षेत्र में बसाया था. इसलिए मलमास के दौरान ब्रज क्षेत्र की यात्रा का विशेष महत्व माना गया है. जो भी व्यकित मलमास में ऐसा करता है, उसे कई गुना पुण्यों की प्राप्ति हो जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)