Adhik Maas Sawan Somwar 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर 3 साल में सावन के बीच अधिकमास पड़ता है और साल 2023 के सावन माह में अधिकमास पड़ा है. इस दौरान सावन का 15 दिनों का कृष्ण पक्ष अधिकमास के पहले पड़ता है और 15 दिनों का शुक्ल पक्ष अधिकमास के बाद पड़ता है. 18 जुलाई से अधिकमास प्रारंभ हुआ और 16 अगस्त को ये समाप्त होगा. ऐसे में 2 सावन के सोमवार व्रत पहले और 2 व्रत बाद में पड़े हैं. ऐसे में लोगों का सवाल है कि क्या अधिकमास में पड़ने वाले सावन के सोमवार व्रत मान्य होते हैं या फिर उसके बाद ही रहा जाए. तो चलिए आपको इसके तथ्य के अनुसार जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें: सावन माह को क्यों कहते हैं भगवान शंकर का प्रिय महीना? जानें इसके पीछे का सटीक जवाब

क्या अधिकमास में सावन के सोमवारी व्रत मान्य होंगे? (Adhik Maas Sawan Somwar 2023)

अधिकमास को मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. अधिकमास में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं लेकिन व्रत, पूजा-अर्चना और जप-तप किया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि अधिकमास में किए गए व्रत या जप से कई गुना ज्यादा फल महादेव देते हैं. ऐसे में सावन और अधिकमास के सोमवार मिलाकर 8 सोमवार के व्रत पड़ रहे हैं जिसमें 8 सोमवार के व्रत मान्य होंगे. लेकिन अगर जिन्हें सिर्फ सावन के सोमवार के व्रत रखने हैं तो वो 4 ही रखें जिसमें से दो बीत चुका है और दो 16 अगस्त के बाद वाले पड़ेंगे. सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय है. सावन में पड़ने वाले सोमवार के व्रत बहुत ही प्रभावशाली होते हैं क्योंकि सावन और सोमवार दोनों ही नाम भगवान शिव से जुड़ता है. सावन और अधिकमास के सोमवार के व्रत करने से भगवान शिव आपकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों को सोमवार का व्रत काटता है और अच्छा वर या कन्या आपको महादेव प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Third Somwar 2023: सावन के तीसरे सोमवार पर करें महादेव की विशेष पूजा, जरूर करें शिव चालिसा का पाठ

सावन और अधिकमास के सोमवार की तारीख (Adik Maas and Sawan Somwar Date)

पहला सोमवार व्रत- 10 जुलाई 2023
दूसरा सोमवार व्रत- 17 जुलाई 2023
तीसरा सोमवार व्रत- 24 जुलाई 2023 (अधिकमास)
चौथा सोमवार व्रत- 31 जुलाई 2023 (अधिकमास)
पांचवा सोमवार व्रत- 07 अगस्त 2023 (अधिकमास)
छठवां सोमवार व्रत- 14 अगस्त 2023 (अधिकमास)
सातवां सोमवार व्रत- 21 अगस्त 2023
आठवां सोमवार व्रत- 28 अगस्त 2023

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Third Sawan Somwar 2023: सावन सोमवार व्रत पर खान-पान का रखें ख्याल, जानें कौन सी चीजें हैं फायदेमंद