Makar Sankranti Celebration Tips In Hindi: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व माना गया है. बता दें कि सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. इस माह सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में इसे मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के नाम से जाना जाता है. बता दें कि माघ मास में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी के दिन पड़ रहा है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाकर खाने का विशेष महत्व माना गया है. आपको बता दें कि इस दिन खिचड़ी के साथ साथ कुछ अन्य चीजों को भी शामिल कर के खिचड़ी पर्व का आनंद दोगुना किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि किन किन चीजों को शामिल कर के खिचड़ी पर्व को खास बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति पर क्यों खाई जाती है खिचड़ी? जान लें इसका महत्व और लाभ

खिचड़ी के मौके पर ले आएं ये 5 चीजें खिचड़ी का आनंद होगा डबल –

1- देशी घी

खिचड़ी का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन जब उसमें देशी घी पड़ जाता है तो खिचड़ी की खुशबू से लेकर स्वाद तक का आनंद कई गुना तक बढ़ जाता है. इसलिए खिचड़ी से पहले देशी घी लाकर जरूर रख लें.

यह भी पढ़ें: Lohri 2023 Puja Samagri List in Hindi: लोहड़ी पूजा से पहले जरूर इकट्ठा कर लें ये सामग्री, देखें लिस्ट

2- नई थाली

खिचड़ी का सेवन वैसे तो पुराने बर्तनों में भी किया जा सकता है. लेकिन खिचड़ी के पर्व पर नई थाली में खिचड़ी का सेवन करने से पर्व का आनंद ही कुछ अलग आता है. इसलिए कोशिश करें कि आप नई थाली खरीद लें. इससे घर में समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 Bank Holiday: मकर संक्रांति पर बैंक की छुट्टी है या नहीं?

3- आचार

खिचड़ी के साथ आचार का सेवन बहुत अच्छा लगता है. ऐसे में आपको मार्केट से अपना मन पसंद आचार लाकर रख लेना चाहिए. इसके साथ खिचड़ी का स्वाद गजब का आता है. अधिकतर लोग आम व मिर्चे का आचार खाना पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Makar Sankrati 2023: मकर संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, कुंडली से शनि दोष होगा दूर

4- दही बड़े

खिचड़ी के साथ दही बड़ों का सेवन लाजवाब होता है. दही बड़े आप चाहे तो घर पर भी बना सकते हैं और चाहें तो मार्केट से भी खरीदकर ला सकते हैं. लेकिन खिचड़ी के साथ दही बड़ों का स्वाद बहुत ही मजेदार लगता है. 

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 पर कर लें ये छोटा सा उपाय, जीवन के सारे कष्ट हो जाएंगे खत्म!

5- भरवे मिर्चे

गरम गरम खिचड़ी के साथ भरवे मिर्चे खाने का मजा ही कुछ और है. भरवा मिर्चे बनाने में थोड़ा वक्त लगता है. इसलिए पहले से ही मिर्चों और उससे संबंधित मसालों की व्यवस्था कर लें. ताकि आपके खिचड़ी सेलिब्रेशन में किसी प्रकार का रंग में भंग न हो.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.