Maha Shivratri motivational quotes in Hindi: महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को पूरे देश में मनाया जा रहा है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. लोग व्रत, पूजा और आराधना के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि पर महादेव और माता पार्वती की पूजा करने और मंत्र जाप करने से भक्तों को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. साथ ही सुख, धन और सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और शिव जी का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. भारत में महाशिवरात्रि को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. आइए इस दिन अपने परिजनों और चाहने वालों को भेजने के लिए कुछ मोटिवेशनल कोट्स देख लेते हैं.

यह भी पढ़े: Maha Shivratri Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi: अपनों को भेजें महाशिवरात्रि की ये हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि पर मोटिवेशनल मैसेज (Maha Shivratri motivational quotes in Hindi)

विश पीने का आदि मेरा भोला है

नागों की माला और बाघों का चोला है

भूतों की बस्ती का पीछे टोला है

मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है

ॐ नमः शिवाय

यह भी पढ़े: Maha Shivratri Sticker WhatsApp : महाशिवरात्रि पर अपने प्रियजनों को भेजें व्हाट्सएप स्टीकर्स, जानें इसे भेजने का तरीका

मैं कल नहीं मैं काल हूं, वैकुण्ठ या पाताल नहीं.

मैं मोक्ष का भी सार हूं, मैं पवित्र रोष हूं.

मैं ही तो अघोर हूं,

मैं महाकाल हूं, मैं महाकाल हूं, मैं महाकाल हूं.

ॐ नमः शिवाय

यह भी पढ़े: Maha Shivratri Wishes In Sanskrit: संस्कृत में भेजें महाशिवरात्रि की ये हार्दिक शुभकामनाएं

शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया…

ॐ नमः शिवाय

यह भी पढ़े: Happy Maha Shivratri 2023 Status Video: महाशिवरात्रि पर स्टेटस में लगाएं ये वीडियो, अपनों को दें हार्दिक शुभकामनाएं

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,

तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…

ॐ नमः शिवाय

यह भी पढ़े: Maha Shivratri Shiv Chalisa in Hindi: महाशिवरात्रि पर करें शिव चालीसा का पाठ, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया

रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया

वो सब मिला उसे बिन मांगे ही

जो कभी किसी ने ना पाया

ॐ नमः शिवाय

यह भी पढ़े: Maha Shivratri Whatsapp Status in Hindi: महाशिवरात्रि पर स्टेटस में लगाएं ये संदेश, अपनों को दें प्यारी विशेज

जख्म भी भर जायेगे

चेहरे भी बदल जायेगे

तू करना याद महादेव को

तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ

मेरे महादेव नजर आयेगे

ॐ नमः शिवाय