Krishna Janmashtami 2023 Status: सनातन धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अलग ही मतलब होता है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है जो उनका ही बालस्वरूप है. इस साल 6 सितंबर को जन्माष्टमी का मुहूर्त है और कुछ लोग 7 सितंबर को भी जन्माष्टमी मना रहे हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन Iskon Temple में खूब सजावट होती है और भी सभी मंदिरों को सजाया जाता है. लोग अपने-अपने घरों में भी झांकियां लगाते हैं और व्रत भी रखते हैं. इस दिन सुबह की शुरुआत अपने Whatsapp Status लगाकर आपको करना चाहिए. अपनों के साथ इस दिन को धूमधाम से मनाएं.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023 Date and Time: इस टाइम करे जन्माष्टमी की पूजा, बरसेगी श्रीकृष्ण की कृपा

जन्माष्टमी पर लगाएं खास स्टेटस (Krishna Janmashtami 2023 Status)

1.माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
हैप्पी जन्माष्टमी 2023

2.कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

3.पलकें झुकें और नमन हो जाएं,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए.
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाएं

Janmashtami 2023 Special
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा विधि. (फोटो साभार: Pixabay)

4.माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी 2023

5.छीन लूं तुझे दुनिया से, मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

कितने बजे होगी जन्माष्टमी की पूजा? (Janmashtami 2023 Date and Time)

6 सितंबर 2023 को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत दोपहर 3.28 बजे होगी जिसकी समाप्ति 7 सितंबर की शाम 4.15 बजे होगी. हिंदू शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. पंचांग के अनुसार, 6 सितंबर की सुबह 9.21 बजे से रोहिणी नक्षत्र शुरु हो जाएगा और इसकी समाप्ति 7 सितंबर की सुबह 10.25 बजे होगी. ऐसे में 6 सितंबर की रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसी दिन सभी लोग व्रत भी रखेंगे जबकि 7 सितंबर को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023 Vrat: जन्माष्टमी के व्रत में भूलकर भी ना खाएं ये 3 चीजें, बनाए रखें इनसे दूरी