Janmashtami 2023 Date and Time: भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है. बहुत से विदेशी हैं जिन्हें कृष्ण की भक्ति करना अच्छा लगता है और उन्होंने गीता भी पढ़ी है और कृष्ण के त्योहारों को भी मनाते हैं. इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. कुछ लोगों का कहना है कि 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी तो कई लोगों ने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार 7 सितंबर को मनाया जाएगा. तारीख के साथ साथ लोगों में इसके शुभ मुहूर्त के समय पर भी कंफ्यूजन है. तो चलिए आपको जन्माष्टमी की सही तारीख और समय आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023 Vrat: जन्माष्टमी के व्रत में भूलकर भी ना खाएं ये 3 चीजें, बनाए रखें इनसे दूरी

कितने बजे होगी जन्माष्टमी की पूजा? (Janmashtami 2023 Date and Time)

6 सितंबर 2023 को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत दोपहर 3.28 बजे होगी जिसकी समाप्ति 7 सितंबर की शाम 4.15 बजे होगी. हिंदू शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. पंचांग के अनुसार, 6 सितंबर की सुबह 9.21 बजे से रोहिणी नक्षत्र शुरु हो जाएगा और इसकी समाप्ति 7 सितंबर की सुबह 10.25 बजे होगी. ऐसे में 6 सितंबर की रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसी दिन सभी लोग व्रत भी रखेंगे जबकि 7 सितंबर को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे. जन्माष्टमी की पूजा 6 सितंबर की रात 12 बजे की जाएगी और इस दौरान आपको बिल्कुल भी चूकना नहीं है. श्रीकृष्ण के जन्म के समय में लड्डू गोपाल की पूजा करें और एक खूबसूरत सी झांकी भी सजाएं.

यह भी पढ़ें: Laddu Gopal Puja Niyam: क्या हैं लड्डू गोपाल पूजा के नियम? सही से करें पालन तो श्रीकृष्ण होंगे प्रसन्न

लड्डू गोपाल को लगाएं ये चीजें भोग (Janmashtami 2023 Bhog)

हिन्दू धर्म में जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा (Lord Krishna Puja) में उनकी प्यारी चीजों का शामिल होना जरूरी होता है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको उनकी वो सभी प्रिय वस्तुओं को पूजा में चढ़ना चाहिए. कृष्ण जी को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित की जाती हैं जिससे आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सके. तो चलिए आपको बताते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को कौन सी 5 वस्तुएं बेहद प्रिय हैं, जिनको पूजा में उपयोग में लेना चाहिए. इस पूजा में माखन मिश्री, धनिया की पंजीरी, फल, मिठाई और पंचामृत का भोग लगाना चाहिए यही पांच भोग लड्डू गोपाल को बेहद पसंद हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023 Rashifal: कई सालों बाद इस कृष्ण जन्माष्टमी पर बना है ऐसा संयोग, चमकने वाली है इन राशि वालों की किस्मत