Solar Eclipse 2022: साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Second Solar Eclipse) 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने थे, जिनमें से यह दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. इससे पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को पड़ा था. साल के पहले चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) की तिथि 16 मई थी. बता दें कि सूर्य ग्रहण आंशिक या पूर्ण होते हैं. सूर्य ग्रहण तब होते हैं जब चंद्रमा सूरज और पृथ्वी के बीच से होकर गुजरता है. इस वजह से सूर्य के सामने अंधेरा छाने लगता है जिसे सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) कहा जाता है. सूर्य ग्रहण को अच्छा और बुरा दोनों ही दृष्टि से देखा जाता है. कहा जाता है कि ग्रहण के समय इस समय कुछ खास बातों का ध्यान रखने की बेहद आवश्यक्ता होती है. वहीं, ज्योतिषनुसार इस दूसरे सूर्य ग्रहण (Second Solar Eclipse) का कुछ लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की भी आशंका है.

यह भी पढ़े: Guru Pradosh Vrat 2022: गुरु प्रदोष व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

कब है दूसरा सूर्य
ग्रहण

साल
का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्तूबर 2022 के दिन लगने
वाला है. बता दें कि यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जो दक्षिण और पश्चिमी यूरोप व
दक्षिण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका समेत कुछ हिस्से में नजर आएगा. इस बार भी भारत में इस
ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. वहीं, इस ग्रहण के लगने का समय
4 घंटे 3 मिनट बताया जा रहा है. भारत
में नजर नहीं आने की वजह से ग्रहण का सूतक काल (Sutak) नहीं
लगेगा.

यह भी पढ़े: Vamana Dwadashi 2022: भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और कथा

कौन सी राशियां हैं जिन पर पड़ेगा विपरीत
प्रभाव  

ज्योतिष
शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ((Zodiac
Signs) ऐसी हैं जिन पर इस सूर्य ग्रहण का विपरीत प्रभाव पड़ सकता
है. जिन पर इस ग्रहण का प्रभाव पड़ रहा है वो राशियां हैं-

तुला

तुला राशि पर इस सूर्य ग्रहण के आसपास के
समय में ही शनि ढैय्या रहेगी. 

मिथुन

 इन
लोगों को ज्यातिषनुसार विशेष तौर पर सलाह है कि ये अपने बजट और खर्चों पर खासतौर
से ध्यान दें. 

 कन्या

 इस राशि के लोगों
को ज्योतिषनुसार आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर पड़ सकता है. इसी के चलते इस राशि के
लोगों को भी अपने निवेश पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है).