आषाढ़ महीने के बाद सावन (Sawan) का महीना शुरू होगा. इस महीने भगवान शिव की आराधना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. 14 जुलाई 2022 से सावन माह की शुरुआत हो जाएगी. सावन के सोमवार में व्रत का भी विशेष महत्व बताया गया है. भगवान शिव को प्रसन्न रखने के लिए सावन के हर सोमवार के दिन वृहद स्तर पर रुद्राभिषेक किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सावन के महीने में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) 5 राशि वालों को अपना वरदान देने वाली हैं. इस लेख में हम आपको बातएंगे कि वे राशियां कौन सी हैं.

यह भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये खास उपाय, कुंडली में गुरु दोष होगा दूर

मिल सकती है नई जिम्मेदारी

1.धनु राशि: ज़ी न्यूज़ के अनुसार, आपको ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है.आपके सर आपसे खुश रहेंगे और आपके काम की तारीफ करेंगे. सावन के महीने में कारोबार में नए सौदे हासिल हो सकते हैं. कहीं निवेश करने या फिर किसी नई संपत्ति को खरीदने का भी योग है. आपको कहीं बाहर घूमने का भी मौका मिल सकता है.

2.सिंह राशि: इस महीने में समाज में सिंह राशि वाले लोगों को मान-सम्मान प्राप्त होगा और समाज में ऊंची प्रतिष्ठा को प्राप्त कर सकते हैं. अचानक से उनके घर में धन का आगमन हो सकता है. अपनी अधिक मेहनत से उनको प्रत्येक काम में सफलता मिलेगी. वे सेहत की ओर से निश्चिंत रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी पर कर लें ये 4 उपाय, मिलेगी धन-संपत्ति

दान-पुण्य कमाने का योग

3.मीन राशि: मीन राशि वाले लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. सावन के महीने में आपके हाथों से दान-पुण्य होने का योग है. यदि आप ऐसा करते हैं. तो समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और साथ ही आपके घर में नए वाहन का आगमन हो सकता है. आपको बच्चों की पढ़ाई की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी रहस्यमयी बातें जो कोई नहीं जानता, आप जानिए

4.मिथुन राशि: सावन के महीने में मिथुन राशि वालों की झोली धन से भरी रहेगी. आपको किसी जरूरतमंद की आर्थिक सहायता करने का मौका मिलेगा. मंदिरों में भी आप दान कर सकते हैं. आप जो भी कार्य शुरू करेंगे, उसमें सफल रहेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: रामा या श्यामा, कौन सा तुलसी का पौधा है शुभ! इस दिन लगाने से होता है लाभ

मधुर वाणी से मिलेगा सम्मान

5.तुला राशि: तुला राशि वाले लोग समाज में सबके प्रिय रहेंगे. ये लोग को जहां भी जाएंगे, वहीं सम्मान पाएंगे.उनपर मां लक्ष्मी के साथ -साथ मां सरस्वती की भी कृपा बनी रहेगी. आपकी मधुर वाणी होने की वजह से सबको आपकी तरफ खींच लेगी. राजनीति में आगे बढ़ने के भी योग बन रहे हैं.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.