हिंदू पंचांग के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami)  हर साल भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि 12 बजे मथुरा में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. तो तिथि के अनुसार, इस साल 18 और 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसी शायरियां बताते हैं जो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami Shayari in Hindi) पर आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजना चाहिए.  

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं टीवी के कन्हैया, खूब बटोरी लोकप्रियता

जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये 5 बेस्ट शायरी

जन्माष्टमी के मौके पर अक्सर लोग शायरियां एक-दूसरे को भेजते हैं. अगर आपको भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को शायरियां या कोई संदेश भेजना है तो इनमें से कोई एक शायरी चुन सकते हैं.

1. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया में नहीं..

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, वो मैंने पाया ही नहीं..

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां…

2. हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का…

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी नहीं होती..

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की अनेकों बधाई..

3. गाय का माखन, यशोधरा का दुलार..

ब्राह्मांण के सितारे कन्हैया का श्रृंगार..

सावन की बारिश और भादों की बहार..

नन्द के लाला को हमारा बार बार नमस्कार..

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को शुभकामनाएं..

4. जन्माष्टमी के मौके पर हम यही कामना करते हैं कि

श्रीकृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे..

आपको और आपके पूरे परिवार को शुभ जन्माष्टमी

Happy Janmashtami 2022

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2022: 18 अगस्त को 44 मिनट का ये समय है बेहद शुभ, पूजन पर सभी कामनाएं पूरी होंगी

5. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल..

मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार..

राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार…

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

Happy Shree Krishna Janmashtami 2022