हिंदू पंचांग के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami)  हर साल भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि 12 बजे मथुरा में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. तो तिथि के अनुसार, इस साल 18 और 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि टीवी के वो एक्टर जिन्होंने कान्हा का किरदार निभाकर लोकप्रियता बटोरी, वे असल जिंदगी में कैसे दिखते हैं?

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2022: 18 अगस्त को 44 मिनट का ये समय है बेहद शुभ, पूजन पर सभी कामनाएं पूरी होंगी

रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं टीवी के कन्हैया

1.सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar)

25 वर्षीय एक्टर सुमेध मुद्गलकर ने एक ही सीरियल से ढेरों लोकप्रियता बटोर ली. इन्हें लोग असल जिंदगी में श्रीकृष्ण मानने लगे थे, और आज भी उनका लोग कान्हा की तरह की आदर करते हैं. इन्होने राधा-कृष्ण नाम का टीवी सीरियल किया.

2.सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain)

View this post on Instagram

A post shared by Sourabh Raaj Jain (@sourabhraaj.jain)

सौरभ राज जैन ने महाभारत में श्रीकृष्णा का किरदार निभाया. हालांकि सौरभ ने कई सीरियल में कान्हा का किरदार निभाया जिसमें देवों के देव महादेव भी शामिल है. उन्हें असल जिंदगी में उनसे बड़े लोग पैर छूने लगे थे जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय हैं ये चीजें, इन राशियों पर रखते हैं विशेष कृपा

3.मृणाल जैन (Mrunal Jain)

टीवी शो कहानी हमारे महाभारत की (2008) में श्रीकृष्ण का किरदार मृणाल जैन ने निभाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि ये शो बहुत ही जल्द बंद हो गया था जिसके अलग-अलग कारण बताए गए.

4. स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi)

View this post on Instagram

A post shared by Shashank Sane (@saneshashank)

एक्टर स्वप्निल जोशी ने ना सिर्फ श्रीकृष्णा के टीवी सीरियल किए बल्कि फिल्मों में भी कान्हा का किरदार निभाया. उनका ऐसा भक्ति रूप देखकर लोग उन्हें वैसा ही मानने लगे थे. रामानंद सागर की रामायण में स्वाप्निल ने कुश का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें: Achyutam Keshavam Song Lyrics In Hindi: ‘अच्चुतम केशवं’ गाने के हिंदी लिरिक्स

5. राजेश श्रृंगारपुरे (Rajesh Shringarpure)

सारथी नाम के सीरियल में श्रीकृष्ण के किरदार में राजेश श्रृंगारपुरे ने निभाया था. इस शो को आज के समय में दुनिया के महाभारत काल से जोड़ा गया. नए कलेवर में बने इस शो को दर्शकों को काफी प्रभावित किाय था.